Agnipath Yojana : पूरा देश और कांग्रेस आपके साथ है, आंदोलन जारी रखें – प्रियंका गाँधी

Priyanka Gandhi

नई दिल्ली, 20 जून 2022 : Agnipath Yojana को लेकर कांग्रेस ने बीते रविवार को दिल्ली के जंतर – मंतर पर सत्याग्रह कर Agnipath Yojana के विरोध का समर्थन किया।कल के इस सत्याग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी शामिल हुई साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं में जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद सहित कई बड़े नेता इस सत्याग्रह में शामिल हुए।

Congress Leader’s

कल के सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने युवाओं से कहा की आपके इस लड़ाई में पुरा देश और कांग्रेस पार्टी आपके साथ है, आप सब अहिंसा के रास्ते अपना विरोध जारी रखें।आगे प्रियंका ने कहा की यह देश गरीबों, नौजवानों, महिलाओं के लिए नहीं चल रही है बल्कि ये सरकार सिर्फ उद्योगपतियों के लिए चल रही है और ये जितनी भी स्कीम बार – बार आप पर थोपी जाती है, ये सोच समझकर किया जा रहा है।

धरने पर बैठी प्रियंका गाँधी

देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए निकली नई Scheme “Agnipath Yojana” का विरोध हो रहा है।बिहार सहित उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों में हिंसक घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।प्रदर्शनकारी युवा ट्रेन, बस और अन्य यातायात के मार्गों व साधनों को अवरुद्ध कर रहें है, कई जगह आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है।

धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता


कल कांग्रेस के सत्याग्रह में भी धरना स्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जबरदस्त तैनाती देखी गई।कांग्रेस के तरफ से जो सूची सौंपी गई थी बस उन्हें ही अंदर जानें दिया जा रहा था बाँकी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें की Agnipath Yojana गत 14 जून को घोषित किया गया।जिसमें साढ़े सत्रह वर्ष के आयु से लेकर 21 वर्ष की आयु के युवाओं को केवल चार वर्ष के लिए भर्ती करने का प्रावधान है।जिसमें से 25 प्रतिशत को ही अगले 15 वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान इस नई योजना में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *