बिहार कांग्रेस ने प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरी लाल का पुण्यतिथि मनाया.

29 जून 2022, पटना.

बिहार के पटना स्थित बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पुर्व मंत्री स्वर्गीय मुंगेरी लाल की 21 वीं पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा की अध्यक्षता में मनायी गई।

इस अवसर पर डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि स्व0 मुंगेरी लाल उच्च कोटि के स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक थे। राज्य सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने दलितों के विकास की कई योजनाएँ चलायीं। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने जो रिपोर्ट पेश की उसी के आधार पर आज तक बिहार में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के लिये आरक्षण की व्यवस्था है।

डा0 झा ने कहा कि स्व0 मुंगेरी लाल बड़े ईमानदार थे तथा सादा जीवन उच्च विचार के वे प्रतीक थे। आज कृतज्ञ राज्य उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा इसके पुर्व स्वर्गीय मुंगेरी लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, अरविन्द लाल रजक, चुन्नू सिंह, अनोखा सिंह, प्रदुम्न कुमार यादव, मंजीत आनन्द साहू, मृणाल अनामय, निधि पाण्डेय, ई0 कमलेश, निरंजन कुमार, राणा अजय सिंह, रीना देवी रागिनी, आयुष भगत, हसीब खान सहित कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *