BRAHMASTRA Trailer – अमिताभ, रणबीर, आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए कब होगी रिलीज।

मुंबई, 15 जून 2022.

रणबीरकपुर और आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म Brahmastra (ब्रह्मास्त्र) का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है।इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसके ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहें है।ट्रेलर अमिताभ बच्चन के दमदार आवाज के साथ शुरू होता है जिससे साफ है की अमिताभ बच्चन इस फिल्म के एक महत्वपूर्ण किरदार के रूप के होंगे।

फिल्म के ट्रेलर में इस फिल्म के नाम ब्रह्मास्त्र का मतलब भी स्पष्ट किया गया है।दरअसल ब्रह्मास्त्र प्राचीन काल का एक अस्त्र है जिसका प्रयोग रामायण, महाभारत इत्यादि युद्धों में किया गया है।यह फिल्म इसी ब्रह्मास्त्र और उससे जुड़े एक किरदार जिसका नाम शिवा (रणबीर कपुर) है के साथ जुड़ा है।

यह ब्रह्मास्त्र के पार्ट – 1 का ट्रेलर है मतलब इसके और भी पार्ट अभी आने वाला है।ट्रेलर को देखकर यह पता चलता है की फिल्म में काफी एडवेंचर भी है।शिवा (रणबीर) का आग से कुछ रिश्ता है और आग से वो जलता नहीं है और इसी तरह काफी कुछ नया और रोचक चीजें दर्शकों को शायद इस फिल्म में देखने को मिले।

रोमांच, रहस्य, कहानी, प्यार व अन्य मनोरंजक चीजों से भरपूर यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 9 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रहा है।ट्रेलर को तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है अब देखना यह है की फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार व सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *