दिल्ली : राज्यसभा चुनाव का हुआ ऐलान, तीन राज्यों की 10 सीटों पर 24 जुलाई को होगा मतदान

देश में एक बार फिर से चुनाव की डुगडुगी बज गई है। चुनाव आयोग ने 3 राज्यों की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव कार्यकम की घोषणा की है। आयोग ने गुजरात की 3, गोवा की 1 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 6 जुलाई से 13 जुलाई के बीच नामांकन किया जा सकेगा और 24 जुलाई को इसके लिए मतदान होगा और नतीजे भी उसी दिन शाम 5 बजे के बाद जारी कर दिया जायेगा। तीनों राज्यों की 10 सदस्यों के को अवधी पूरा होने के कारण यह चुनाव होगे। इन 10 सीटों मे से 4 भाजपा और 5 त्तृणमूल कांग्रेस और 1 कांग्रेस के पास है।

क्या है इलेक्शन शेड्यूल

आयोग ने प्रेस रिलीज़ जारी करके इलेक्शन शेड्यूल की जानकारी दी है। आयोग के प्रेस रिलीज़ के मुताबिक 6 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी और 13 जुलाई तक नामांकन किया जा सकेगा। नामांकन वापसी की तारिख 17 जुलाई है तो वहीं मतदान की तारिख 24 जुलाई है। 24 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे के बाद नतीजों की घोषण की जायेगी।

बढ़ सकती है भाजपा की टाली

इस चुनाव के बाद उच्च सदन में सत्ता रूढ़ बीजेपी की टैली बढ़ने की उम्मीद है। भाजपा को पश्चिम बंगाल से 1 सीट का फायदा हो सकता है। गोवा और गुजरात की चारों सीटों को रिटेन करने के बाद उसको बंगाल से 1 सीट आने की उम्मीद है। अभी पश्चिम बंगाल की 7 सीटों मे से 6 सीटों पर प्रदेश की सत्ता पर काबिज़ त्तृणमूल कांग्रेस के पास और एक सीट कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य की है। 2021 के विधान सभा नतीजों के अनुसार इस बार फ़िर 7 मे से 6 सीट तृणमूल को मिल सकती है तो वही एक सीट पर बीजेपी प्रताशी की जीत तय मानी जा रही है। अभी उच्च सदन में भाजपा की 91 सीट और कांग्रेस के 31 सदस्य है। राज्यसभा की 245 सीटों मे से 238 को निर्वाचन के तहत भरी जाती है तो वही 12 सीटों पर राष्ट्रपति नामित करती है।

किसकी खुलेगी किस्मत

बीजेपी सूत्रों की माने तो गुजरात की एक सीट से विदेश मंत्री जयशंकर को दुबारा उच्च सदन भेजने की बात हो रही है तो वही बाकी दो सीटों पर पूर्व सीएम विजय रुपानी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल की लॉटरी लगने की बात कही जा रही है। वहीं बंगाल से भाजपा बंगाली फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को उतारने की योजना बना रही है।

लेखक उद्देश्य ठाकुर / पोस्ट आलोक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *