पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाएगें- श्रीनिवास बी.वी.

श्रीनिवास बी.वी.

नई दिल्ली : आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा देश भर का युवा आज सड़कों पर बेरोजगार घूम रहा है, मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा करके सत्ता में आई थी पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है।

सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और किसान बिल पर कांग्रेस लगातार घेर रही है. गौरतलब है कि इस वर्ष बेरोजगारी दर 2.4% से बढ़कर 10.3% हो गई है। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ सरकार का कोई ठोस जवाब अभी तक नहीं आया है.

श्रीनिवास बी.वी. ने बताया कि पुरे देश में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा ब्लॉक, जिला, विधानसभा और प्रदेश स्तर पर आने वाली 17 तारीख को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर अनेकों कार्यक्रम किए जाएंगे. अभी हाल ही में भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में श्रीनिवास बी.वी. नें राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पास किया था.

One thought on “पीएम के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाएगें- श्रीनिवास बी.वी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *