कृषि को तकनीक से जोड़ने के लिए 5 निजी कंपनियों के साथ समझौता

समझौता ज्ञापनों का उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाना और उनकी उपज की रक्षा करना है : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

नई दिल्ली। सरकार नें कृषि सेक्टर को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और कृषि आय बढ़ाने के उद्देश्य से 5 निजी कंपनियों के साथ समझौता किया है. सरकार ने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन व रोबोट आदि के उपयोग के लिए 2021-25 की अवधि को ध्यान में रखते हुए एक डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है।

क्या है समझौता

सरकार नें कृषि सेक्टर को तकनीक के जरिए आगे बढ़ाने के लिए सिस्को, निंजाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (एनईएमएल) के साथ पायलट परियोजनाओं के लिए समझौता किया है

इन पायलट परियोजनाओं के आधार पर किसान सोच समझकर ये फैसले लेने में सक्षम हो जाएंगे कि कौन-सी किस्म के बीज उपयोग करना हैं और अधिकतम उपज के लिए कौन सी विधियां अपनानी हैं। कृषि आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोग सही समय और समयबद्ध जानकारी पर अपनी खरीद और लॉजिस्टिक की योजना बना सकते हैं व फसल की बिक्री, भंडारण व कीमत के बारे में फैसला लेने में आसानी होगी।

कैसे काम करेगा यह सिस्टम

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन व रोबोट आदि के जरिए किसानों और उनकी फसल का डेटा तैयार किया जाएगा. और इस डाटाबेस के संबधित विभिन्न सेवाओं को विकसित किया जाएगा, जिससे कृषि का एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया जा सके। किसानों के संस्थागत डाटाबेस को देश भर के किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड के साथ जोड़ा जाएगा, साथ ही विशेष फार्मर आईडी तैयार की जाएगी। इस एकीकृत डाटाबेस के अंतर्गत सभी किसानों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के सभी लाभों और विभिन्न योजनाओं के समर्थन से जुड़ी जानकारी रखी जाएगी और यह भविष्य में किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जानकारियां हासिल करने का स्रोत बन सकता है। अभी तक, डाटाबेस लगभग 5.5 करोड़ किसानों के विवरण के साथ तैयार है।

इस अवसर पर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व शोभा करंदलाजे, DA&FW सचिव संजय अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव (डिजिटल कृषि) विवेक अग्रवाल, सिस्को के प्रबंध निदेशक (सार्वजनिक मामलों और रणनीतिक संबंध) हरीश कृष्णन, निंजाकार्ट के सह संस्थापक और सीईओ तिरुकुमारन नागराजन, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट और प्रमुख (नियामकीय और कॉरपोरेट मामलों) डॉ. शंकर अदावल, आईटीसी लिमिटेड के मंडलीय मुख्य कार्यकारी रजनीकांत राय और एनसीडीईएक्स ई- मार्केट्स लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरुगंक परांजपे भी उपस्थित रहे।

3 thoughts on “कृषि को तकनीक से जोड़ने के लिए 5 निजी कंपनियों के साथ समझौता

  1. Heya i am for the first time here. I came across this board and
    I find It really useful & it helped me out much. I hope to give
    something back and aid others like you helped me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *