बीएसएफ का दायरा बढ़ाना, देश के संघीय ढांचे पर हमला है- सुरजेवाला

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई अधिसूचना जिसमें भारतीय सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ को अंतराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक जांच का अधिकार दिया गया है, पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए है.

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला नें प्रेस वार्ता में कहा कि पंजाब जैसे प्रांत में आधे इलाके को 50,000 किलोमीटर में से 25,000 किलोमीटर से पंजाब की सरकार के अधिकार, वहाँ के पुलिस के अधिकार को छीन लेते हैं,  पंजाब के मुख्यमंत्री से बात ही नहीं की जाती , बंगाल और असम के मुख्यमंत्रियों से, वहाँ की चुनी हुई सरकारों से अधिकार छीन लेते हैं, उनकी मीटिंग ही नहीं बुलाई गई , उनसे राय-मशविरा ही नहीं किया गया। यह देश के संघीय ढांचे पर हमला है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला

गृह मंत्री अमित शाह के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सबसे पहले तो अमित शाह को चीन के कब्जे से हमारी 900 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा जमीन छुड़वानी चाहिए, डेपसांग प्लेन से चीन को धकेलें, गोगरा, हॉट स्प्रिंग से चीन को धकेलें और चीन जिस प्रकार से हमारे उपराष्ट्रपति, हमारे प्रांत अरुणाचल प्रदेश के अंदर जाते हैं और चीन विरोध करता है और 56 इंच का सीना लिए और लाल आंखे लिए ये लोग सुनते हैं। इसलिए उपदेश देने से पहले कुछ जमीन पर क्रियान्वयन करके दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *