MCD पर 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनेमा को 34 करोड़ में बेचने का आरोप

आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय का किया घेराव

आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम पर फिर से भ्रष्टाचार के आरोप लगे है और इस बार आरोप लगा है 200 करोड़ के नॉवेल्टी सिनेमा को महज 34 करोड़ में बेचने का. आम आदमी पार्टी नें भाजपा मुख्यालय का घेराव किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता नें पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा जानती है कि आगामी एमसीडी चुनाव में उसकी बुरी तरह से हार होने वाली है. इसलिए वह एमसीडी की प्रॉपर्टी बेच कर अपनी जेब भरना चाहती है. दिल्ली की जनता चाहती है कि एमसीडी में भी दिल्ली सरकार की तरह ईमानदार सरकार आए.

भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता

एमसीडी द्वारा करीब 200 करोड़ रुपए कीमत के नॉवेल्टी सिनेमा को केवल 34 करोड़ रुपए में बेचने का कड़ा विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी से नॉवेल्टी सिनेमा बेचने का निर्णय वापस लेने की मांग की और कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक पार्टी विरोध करती रहेगी और दिल्ली की जनता को इस भ्रष्टाचार से अवगत कराएगी.

फिलहाल दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का शासन है. एमसीडी के अधीन आने वाले स्कूलों, अस्पतालों और सफाई कर्मियों को मुद्दा हमेशा चर्चा मे रहा है. इसके आलावा भ्रष्ट्राचार की समस्या भी दिल्ली नगर निगम को सवालों के घेरे में रखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *