नई दिल्ली 09 मई 2022.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देश के कुछ चुनिंदा बड़े पत्रकार कोर्ट में पेशी के लिए जाते दिख रहे हैं। वीडियो में ये लोग अपना चेहरा छिपाते हुए दिख रहे हैं। वहीं सवाल पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
इसी के साथ ट्विटर पर #मुँहछुपातीमीडिया ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटैग का इस्तेमाल कर ट्वीट कर रहे हैं। वहीं इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि टीवी डिबेट में जोर शोर से सवाल उठाने वाले ये लोग कोर्ट में पेशी के दौरान मुंह क्यों छुपा रहे हैं?
कौन लोग हैं ये ?
ये कोई आम आरोपी नहीं हैं। देश के बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर रहे या फिर काम कर चुके देश के तथाकथित बड़े पत्रकार हैं।
एक नाबालिक की वीडियो को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित करने के मामले में चित्रा त्रिपाठी, दीपक चौरसिया, अजित अंजुम सहित 7 पत्रकार कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में कुल 8 आरोपी हैं। मामला पॉक्सो एक्ट से संबंधित है।
आरोपियों के नाम हैं :
चित्रा त्रिपाठी , दीपक चौरसिया, अजित अंजुम, मोहम्मद सोहेल, राशिद, ललित सिंह, सुनील दत्त, अभिनव राज.
मोहम्मद सोहेल को छोड़कर बाकी सभी आरोपी गुड़गांव की एक अदालत में पेश हुए।
अदालत ने मोहम्मद सोहेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए आदेश दिया कि वो 20 जुलाई को कोर्ट में पेश हों।