जयपुर, मंगलवार, 28 सितंबर 2022.
बैंक ऑफ बड़ौदा के बैकर्स ने अपने ही बैंक के झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक अनिल बड़ताज्या बैंक अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.
जयपुर में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल कार्यालय के बाहर प्रदेश भर के हजारों बैंकर्स जुटे और अपने रिजनल मैनेजर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बैंकर्स ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. ये लोग BOB झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक अनिल बड़ताज्या के द्वारा बैंक कर्मचारियों के प्रति अभद्र व्यवहार किये जाने से नाराज हैं.
इनकी मांग है कि झुंझुनूं के क्षेत्रिय प्रबंधक अनिल बड़ताज्या को पद से हटाया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी यह मांग नहीं मानी जाती है तब तक बैंक अधिकारी का विरोध जारी रहेगा.
BOB के बैंकर्स ने ये भी फैसला लिया है अब वो लोग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ही बैंक में रूकेंगे. इसके बाद बैंक में नहीं रुकेंगे. साथ ही किसी प्रकार की अभद्रता को नहीं सहेंगे.