नई दिल्ली. गुजरात के अडानी मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन, जो कंटेनर से बरामद हुई है, के बाद कांग्रेस पार्टी नें केन्द्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की क़ीमत करीब 21 हज़ार करोड़ रुपये की बताई जा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला नें प्रेस वार्ता में सरकार से सवाल किया कि, “देश में कौन मगरमच्छ है जो 21,000 करोड़ और 1,75,000 करोड़ रुपए की दुनिया की सबसे अधिक हेरोइन ड्रग्स मंगवा रहा है। जिस आशी ट्रेडर्स के आयात-निर्यात के लाइसेंस पर यह माल मंगाया जा रहा है, वह तो तथाकथित तौर से छोटे-मोटे कमीशन एजेंट्स बताए जा रहे हैं। साफ है कि एक बहुत बड़ा ड्रग माफिया सरकार की नाक के नीचे फल-फूल रहा है”
पहले भी पकड़ी जा चुकी है ड्रग्स
अडानी मुंद्रा पोर्ट गुजरात से जून, 2021 में भी इसी प्रकार की 25 टन (25,000 किलो) हेरोइन ड्रग्स ‘सेमीकट टेलकम पाउडर ब्लॉक्स’ के नाम पर आए थे। वह भी आंध्र प्रदेश की उसी कंपनी के नाम से आई थी, जिसके द्वारा 3,000 किलो हेरोइन ड्रग्स सेमीकट टेलकम पाउडर के नाम से पकड़े गए हैं। इन 25,000 किलो हेरोइन ड्रग्स की कीमत, 1,75,000 करोड़ रुपए है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि आखिर अडानी मुंद्रा पोर्ट की जांच क्यों नहीं की गई. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डीआरआई, ईडी, सीबीआई, आईबी, क्या सोए पड़े हैं या फिर उन्हें विपक्षियों से बदला लेने से फुर्सत नहीं. क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, क्योंकि यह सारे ड्रग्स के तार तालिबान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं. क्या ड्रग माफिया को सरकार में बैठे किसी सफेदपोश का और सरकारी एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है.