MCD दिल्ली की चार जगहों की निजीकरण की तैयारी, आप नें कहा दिल्ली को बेचने का प्लान बना रही है बीजेपी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर दिल्ली की चार ऐतिहासिक जगहों को बेचने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी नें कहा कि आगामी एमसीडी चुनाव में भाजपा की विदाई तय है इसलिए भाजपा के नेता पैसा खाने और भ्रष्टाचार के नए तरीके अपना रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा एमसीडी से जाते-जाते एमसीडी की जमीनों को बेचकर खाने की योजना बना रही है। स्टैंडिंग कमेटी में भाजपा ऐसा ही कुछ प्रस्ताव लेकर आ रही है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। हम एक-एक की जांच कराएंगे और जेल भेजेंगे। यह हमारा संकल्प है।

आप नेता दुर्गेश पाठक

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी नें सिर्फ और सिर्फ एमसीडी को लूटा है। आज कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं। सभी सर्वेक्षण भाजपा के खिलाफ है. अभी दिल्ली का नॉवेल्टी सिनेमा हॉल बेच दिया। उसके आसपास की जमीन बेच दी। और अब स्टैंडिंग कमिटी में चार बड़ी ऐतिहासिक जगहों, अजमल खान रोड बैंक स्ट्रीट, ओल्ड राजेंद्र नगर, शास्त्री पार्क, और पूषा लेन करोल बाग जोन को  बेचने का प्रस्ताव लेकर आ रही है।

अजमल खान रोड, करोल बाग

अब तक क्या स्थिति है इन जगहों की

एमसीडी इन जगहों को लीज पर देती है जो 99 साल की होती है. अब एमसीडी इन जगहों को फ्रीहोल्ड बता रही है जिससे अब इन जगहों को बेचा जा सकेगा. वर्तमान में इन जगहों पर दिल्ली के सबसे बड़े स्थानीय बाज़ार, पटरी बाज़ार और पार्किंग स्थान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *