नई दिल्ली 08 सितंबर 2022. कैलिफोर्निया कैंपस स्थित स्टीव जॉब्स थियटर में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफ़ोन के नए वेरिएंट लॉन्च किए. एप्पल ने चार वेरिएंट के साथ नया फोन बाजार में उतारा है जो iPhone 14, iPhone14 Plus, iPhone14 Pro और iPhone14 Pro Max के नाम से है.
नए आईफ़ोन की भारत में बुकिंग 9 सितंबर शाम 5 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी
नए आईफोन की खासियत
- 48 मेगापिक्सल का कैमरा जो कम रोशनी में जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी देगा. फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा.
- 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच डिस्पले के साथ मिलेगा नया आईफोन
- स्टोरेज स्पेस की बात करें तो 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी व 1 टीबी के साथ स्टोरेज स्पेस ऑपशन मिलेगा
- नया आईफोन चार रंगों के साथ उपलब्ध है. गोल्ड, ब्लैक, पर्पल और सिलवर
- सिम कार्ड स्लॉट की बात करें तो नैनो सिम और ई सिम के साथ यूज कर सकेगें नया आईफ़ोन
- वीडियो रिकॉर्डिग 4K और सिनेमैटिक मोड में होगी
- नए आईफोन में नए सेफ्टी फिचर्स है. जब फोन नेटवर्क में नहीं होगा तो सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी मैसेज भेजा जा सकता है यह किसी भी फोन में अब तक बिलकुल नया फिचर है.
- सैटेलाइट से कनेक्ट होने के बाद इमरजेंसी कॉल या टेकस्ट मैसेज भेजा जा सकेगा
- सैटेलाइट कनेक्ट की सर्विस फिलहाल सभी जगह नहीं उपलब्ध होगी
- आईफोन 14 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है
- सुपरफास्ट स्पीड के लिए CPU15 बॉयोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है
- आईफोन 14 प्लस में रेजोल्यूशन होगा
क्या है नए आईफोन की क़ीमत Price of iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max
आईफ़ोन 14 की शुरूआती क़ीमत 79000 रुपये से शुरू होगी जो 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा. वही 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 89,900 और 512 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,09,900 रुपये होगी
आईफ़ोन 14 प्लस इन्ही स्टोरेज स्पेस के साथ 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए में मिलेगा
अगर बात करें आईफ़ोन 14 प्रो की तो इसके लिए आपको काफी कीमत चुकानी होगी. आईफोन 14 प्रो चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा जो 128GB, 256GB, 512GB और 1TB के साथ मिलेगा. इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए होगी.
वही आईफोन 14 प्रो मैक्स की बात करें तो 128 जीबी के साथ 1,29,00 रुपये, 256 जीबी के साथ 1,39,900 रुपये, 512 जीबी के साथ 1 लाख 59 हजार 900 रुपये और 1TB स्टोरेज के साथ 1,89,900 रुपये कीमत है.