कई योजनाओं का ऐलान किया, चीन-पाकिस्तान को भी संदेश दिया
नई दिल्ली। पूरे देश में 75वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. लाल किले की प्राचीर से देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई घोषणाएं की. श्री मोदी ने कहा कि आने वाले 25 साल देश के लिए अमृतकाल है और हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है. अमृतकाल का लक्ष्य है कि देश में सुविधाएं उपल्बध हो. और हर व्यक्ति तक सुविधा पहुंचे.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने 100 लाख करोड़ की गतिशक्ति योजना का ऐलान किया. जिसका उद्देश्य बुनियादी विकास और युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करना होगा.
प्रधानमंत्री के 90 मिनट के भाषण की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री ने घोषणा कि कि अब से सैनिक स्कूलों में लड़कियों को प्रवेश लेने की अनुमति मिलेगी. इसकी शुरूआत मिज़ोरम से की थी. अब तक सैनिक स्कूलों में केवल लड़कों को ही प्रवेश मिलता था.
अपनी भाषा में पढ़ाई
प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई में कारगर साबित होगी. अपनी मातृभाषा में लोग पढ़कर आगे बढ़ेगें. क्योंकि भाषा की बाध्यता के कारण अब तक कई रुकावटें थी. नई शिक्षा नीति में इन सब बातों का ध्यान रखा गया है. खेल पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा क नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल को प्रमुखता दी गई है.
पड़ोसी देशों को संदेश दिया
प्रधानमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि भारत आतंकवाद और विस्तारवाद का सामना कर रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक से यह साबित हो गया है कि भारत अब कड़े फ़ैसले लेनें में सक्षम है.
गाँव और शहर के बीच अंतर खत्म करने का समय
प्रधानमंत्री ने कहा कि गाँवों को शहरों के समकक्ष लाने का कार्य किया जा रहा है इसके तहत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क गाँवों तक पहुंचाया जा रहा है. गाँवों में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रूप बनाकर कार्य कर रही हैं. सरकार ऐसे लोगों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनाएगी जिससे उनके उत्पादों की पहुंच व्यापक हो सके.
कृषि को प्राथमिकता देगें
प्रधानमंत्री ने कहा छोटा किसान बने देश की शान- ये हमारा सपना है. देश में कृषि जोत का आकार छोटा होता जा रहा है इसको देखते हुए छोटे किसानों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके तहत जल्द ही ब्लॉक स्तर पर वेयरहाउस बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, सोलर पैनल जैसी योजनाओं में निरन्तर सुधार जारी है जिससे अधिक से अधिक किसानों को फायदा मिल सके. देश की बढ़ती आबादी को खाद्यान्न की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए खेती में अब वैज्ञानिक सलाह जरुरी है.
सरकार का काम में दख़ल कम
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने 15 हज़ार से अधिक कंप्लायंसेज़ को ख़त्म कर बिज़नेस करना आसान किया है जिसकी आज जरूरत है. इसके आलावा श्रम क़ानूनों में सुधार और टैक्स प्रणाली में भी बड़े बदलाव किए है और भविष्य में इनमें सुधार जारी है.
पूर्वोतर राज्यों को देश से जोड़ा जाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कनेक्टिविटी पर अधिक फोक्स कर रही है. जल्द ही पूरे देश को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. पूर्वोतर राज्यों में हर्बल व ऑर्गेनिक फार्मिंग, ऑयल फार्म की संभावनाओं को देखते हुए आने वाले समय पर इस पर कार्य किया जाएगा.
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगें
पीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर मे डीलिमीटेशन कमिटी का गठन हो चुका है और आने वाले समय में विधानसभा चुनाव करवाने की तैयारियां हो रही हैं.
हाइड्रोजन मिशन का ऐलान
आने वाला समय हाइड्रोजन एनर्जी का है. प्रधानमंत्री ने हाइड्रोजन एनर्जी पर बोलते हुए नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की और कहा कि सरकार का लक्ष्य है वर्ष 2030 तक 450 गिगावॉट उर्जा उत्पादन. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो और धीरे-धीरे सतत ऊर्जा की तरफ़ बढ़े.
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “जिन लोगों ने विभाजन के समय मुसीबतें झेली हैं और जिन्हें उस वक़्त अंतिम संस्कार तक नसीब नहीं हो सका, 14 अगस्त को उन लोगों को याद किया जाएगा.” अब से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा.
75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
पीएम नें देश के हर कोने को जोड़ने के लिए 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की. भारतीय रेल को तेजी से आधुनिकरण करने का कार्य किया जा रहा है.
कैशलेस और स्वच्छता पर जोर
डिज़िटल इंडिया पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कैश का इस्तेमाल कम करने की जरुरत है इसके साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने, नदियों की स्वच्छ रखने और समुद्र तटों को स्वच्छ रखने की अपील की.