पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी का उद्धाटन

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती “सद्भावना दिवस” पर भारतीय युवा कांग्रेस ने स्व. राजीव गांधी के जीवन को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के सामने रखा है. भारतीय युवा कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय पर आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी का उद्धाटन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया.

राहुल गांधी प्रदर्शनी का उद्धाटन करते हुए

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, “स्व. राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पकार माने जाते है. उन्होनें भारत में सूचना क्रांति की नींव रखी थी. राजीव गांधी की पहल पर भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना हुई, शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ, जिससे गांव की जनता भी संचार के मामले में देश-दुनिया से जुड़ सकी. इस फोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है”.

राहुल गांधी

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्व. राजीव गांधी

स्व. राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहें और उनकें कार्यकाल में हुए कई अहम फैसलों की वजह से वह लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन गए. सूचना क्रांति, शिक्षा, डेयरी, ऑयल सीडस, प्रतिरक्षण और पंचायती राज को सशक्त बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वोट डालने की उम्र सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करना उन फैसलों में से एक महत्वपूर्ण फैसला था. शिक्षा के लिए देश में नवोदय विधालयों की नींव डाली जिसके तहत आज देश के सुदूर इलाकों के लाखों छात्र पढ़ाई कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता प्रदर्शनी देखने पहुंचे

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने बताया कि यह प्रदर्शनी 20 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी जिसमें जनता को स्व. राजीव गांधी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी मिलेगी.

भारतीय युवा कांग्रेस नें इस अवसर पर देश के युवाओं की आवाज़ को मंच देने के लिए “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की शुरूआत भी की. जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करना है. “यंग इंडिया के बोल” के जरिए पूरे देश से प्रखर वक्ताओं का चयन किया जाएगा.

“यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए

इस फोटो प्रदर्शनी में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी और नेता मौजूद रहें। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी व एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू,लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी , पवन बंसल, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल,  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी, राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिस्सौजा,  इमरान प्रतापगढ़ी, रघुबीर सिंह बाली, जितेंद्र बघेल समेत कई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी
फोटो प्रदर्शनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *