नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के सहयोग से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य किया जाएगा. पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण के उपरांत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली देश की राजधानी है और हमारा जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है, वह पूरे देश में रेलवे का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है। मैं भरोसा देना चाहता हूं कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास में अपनी भूमिका के हिसाब से दिल्ली सरकार की तरफ़ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्य समय पर पूरा होगा”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। यहां रोजाना लगभग 4.5 लाख यात्रियों का आवागमन होता है। प्रस्तावित स्टेशन का आर्किटेक्चर सिग्नेशन स्टाइल और ऐतिहासिक व आधुनिक भारतीय संस्कृति दोनों से संबंधित है और इसे एक विशिष्ट पहचान देने की परिकल्पना की गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, बीएसईएस, वन विभाग, समेत लगभग सभी संबंधित विभागों से जरूरी एनओसी प्राप्त हो चुकी है।
स्टेशन की बिल्डिंग एरिया करीब दो लाख 20 हजार वर्ग मीटर में है। यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग पिक अप और ड्राप अप जोन बनाए जाएंगे। ट्वीन टावर 40 मंजिला होगा। जिसमें होटल, ऑफिस, रिटेल शॉप आदि होगा। स्टेशन पर मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा, मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेशन, रोड नेटवर्क, पीएसपी आदि विकसित किया जाएगा। रेलवे ऑफिस 45 हजार वर्ग मीटर में होगा।