नई दिल्ली 21 जुलाई 2022. नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी दोपहर करीब 12 बजे अपने निवास स्थान से ईडी आफिस के लिए निकली. सोनिया गांधी भारी सुरक्षा के साथ ईडी आफिस के लिए रवाना हुई. उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. कांग्रेस पार्टी के लगभग सभी नेता सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में इक्ट्ठा हुए.
कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया
सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पी चितंबरम, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट, शशि थरूर, अजय माकन के साथ कई बड़े नेता कांग्रेस ऑफिस इक्ट्टा हुए. मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ईडी का इस्तेमाल जिस तरह से कर रही है वह लोकतंत्र में चिंता का विषय है. यह सब मंहगाई, बेरोजगारी, रुपयें की गिरती कीमत से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है.
सोनिया गांधी के साथ गाड़ी मे राहुल गांधी भी थे. सोनिया गांधी स्वास्थय समस्या से भी जूझ रही है. अभी उन्हें कोरोना संक्रमण भी हुआ था. फिल्हाल उन्की सेहत ठीक है लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है.
क्या है मामला
साल 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जबकि 2015 में इस केस में ED की एंट्री हुई। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसी महीने ईडी पूछताछ कर चुकी है