जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने का षड्यंत्र है ED कि कार्रवाई – रणदीप सुरजेवाला

Randeep Surjewala

नई दिल्ली 14 जून, 2022. आज मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को ED ने फिर से पुछताछ के लिए बुलाया।कल ED के बुलावे पर दिल्ली व देशभर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया तो वहीं आज फिर कांग्रेस कई जगहों पर प्रदर्शन कर रही है।कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ED और मोदी सरकार के डर पर चार सवाल लेकर आपके बीच आया हूँ –

कांग्रेस प्रवक्ता ने पुछे चार सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरजेवाला ने अपने चार सवालों में मोदी सरकार, ED कार्रवाई, मिडिया, उद्योगपति, भाजपा सरकार के विज्ञापनों इत्यादि मुद्दे को घेरते हुए मिडिया से कहा कि श्री राहुल गाँधी पर कार्रवाई जनता के मुद्दे उठाने वाले प्रखर आवाज को दबाने का षड्यंत्र है।

चीनी घुसपैठ पर अटैक

सुरजेवाला ने आगे पत्रकार वार्ता में चीनी घुसपैठ के मुद्दे उठाते हुए कहा कि जब मोदी जी ने सर्वदलीय बैठक में “न कोई घुसा है, न कोई आया है” कहा तब विपक्ष कि एकमात्र आवाज राहुल गाँधी ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा।आगे श्री सुरजेवाला ने कहा कि महँगाई, अर्थव्यवस्था, कोरोना, किसान जैसे कई मुद्दों पर श्री राहुल गाँधी जी ने आवाज उठाया और इसीलिए श्री राहुल गाँधी से भाजपा सरकार व मोदी जी को परेशानी है।

श्री सुरजेवाला ने आगे कहा कि भाजपाई सत्ता की एजेंसियों के डर से कितने ही लोगों ने समझौता कर लिया, भाजपा में माफीनामा देकर  शामिल हो गए, दूध के धुले बन गए। कितनों ने घुटने टेक दिए। कितनों ने अपनी आत्मा बेच दी, लेकिन श्री राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने सरकार की आँख में आँख डालकर जनता के सवाल उठाए हैं। इसलिए उनसे परेशानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *