नई दिल्ली 24 मई. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है.
क्या है नई डेट ?
अब कैंडिडेट्स आवेदन करने और आवेदन शुल्क 30 मई 2022 तक भर सकते हैं. ये तारीख दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षाओं के लिए आगे बढ़ाई गई है.
जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट किया,
“यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज साइकिल) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई हैं. आवेदन करने और आवेदन शुल्क भरने की नई तारीख 30 मई 2022 है.”
दरअसल, Covid-19 की वजह से दिसंबर 2021 की परीक्षाओं को जून 2022 की परीक्षाओं के साथ मर्ज किया गया है. ऐसे में अब कैंडिडेट्स दोनों ही परीक्षाओं के लिए नई आवेदन तारीखों तक अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई ?
ऑफिशयल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर आप फॉर्म भर सकते हैं.