बिहार और देश की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली राजद में इन दिनों सबकुछ सही नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है की तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव में सबकुछ ठीक नहीं है। वहीं तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के बीच जो कोल्ड वॉर चल रहा है वो सबको पता ही है।
दोनों भाइयों के बीच बढ़ रहें गर्माहट और पार्टी में मचे इस घमासान का प्रभाव दिल्ली में मौजूद लालू यादव तक भी पहुँचता दिख रहा है।बताया जा रहा है की दोनों भाइयों की लड़ाई से लालू पार्टी और परिवार को लेकर बेहद चिंतित है। बुधवार को लालू अपने बेटे तेजस्वी संग दिल्ली एम्स गए हालांकि एम्स जाना उनके रूटीन चेकअप से जुड़ा हुआ है लेकिन सूत्रों की माने तो डॉक्टर्स ने लालू को स्ट्रेस कम लेने की सलाह दी है।
राजद और लालू परिवार में चल रहें इस सियासी तूफान से राजद समर्थक भी काफी चिंतित है।समर्थकों में बेहद ही उहापोह और असमजंस की स्थिति बनी हुई है।
बता दें की लालू यादव जेल से बाहर आने के बाद कई बीमारियों से जूझ रहें है और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है।लालू यादव ने कुछ ही दिन पहले बताया की उनके तबियत में सुधार है लेकिन कोरोना के कारण बिहार नहीं आ रहें है।लालू यादव के साथ बिहार की पुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली में मौजूद है।
उधर दिल्ली से राजद समर्थकों के लिये रक्षाबंधन पर बेहद अच्छी तस्वीर सामने आई जब रक्षाबंधन पर तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों भाई अपनी बहनों के यहाँ राखी बंधवाने पहुँचे जहाँ उनके चेहरों पर सियासी गर्माहट की कोई भी बात नजर नहीं आया।दोनों हँसते और मुस्कुराते हुए नजर आए, तेजप्रताप तो दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहें है वहीं तेजस्वी जातिगत जनगणना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने गए थे।
अब राजद के अंदर चल रहें इस सियासी उठापटक का क्या परिणाम आता है यह देखने वाली बात है।फिलहाल लालू यादव के हस्तक्षेप या अन्य जो कारण हो सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है।