नई दिल्ली. अगले साल दिल्ली नगर निगम चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है. ताजा मामला दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले होर्डिंग्स को लेकर सामने आया है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम पर मुफ्त में बीजेपी के हार्डिंग्स लगाने का लगाया है.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी #BillDikhaoBJP कैम्पेन चला कर हम होर्डिंग्स के बिल मांगेंगे. भाजपा नेता मुफ्त में करोड़ों रुपए की होर्डिंग्स लगा रहे हैं और दिल्ली की हर सड़क भाजपा के इस भ्रष्टाचार का सबूत है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में नगर निगम के होर्डिंग्स पर भाजपा छाई है, क्या भाजपा इसका बिल दिखाएगी? पीडब्ल्यूडी की 2200 किलोमीटर सड़क पर होर्डिंग्स लगाकर हर साल 2640 करोड़ रुपए की लूट हो रही है, जहां एक होर्डिंग्स का किराया एक से दो लाख रुपए महीना है, वहां कैसे मुफ्त में होर्डिंग्स लग गए. उन्होंने कहा कि हम 24 घंटे यह कैंपेन चलाएंगे और भाजपा नेताओं को टैग कर होर्डिंग्स का बिल मांगेंगे. भाजपा नेता इसका बिल ट्वीटर पर डालकर दिल्ली वालों को बताएं कि पैसे दिए हैं या लूट हो रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने अपनी टीम को मात्र 2-3 सड़कों पर पर भेजा कि जाकर भाजपा के नेताओं ने जो अपने होर्डिंग लगाए हैं और जो पेड होर्डिंग्स हैं, उनकी फोटो लें और उसकी जीपीएस लोकेशन के साथ उसकी स्टेप लगाएं। इन फोटो को दिखाकर दिल्ली भाजपा के नेताओं से पूछना चाहूंगा, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी और आदेश गुप्ता के होर्डिंग्स लगे हुए हैं, उनसे पूछना चाहूंगा कि इन होर्डिंग्स की रसीद दिखाओ. इन होर्डिंग्स के बिल दिखाओ कि आपने कितने पैसे का भुगतान करके इन होर्डिंग्स को लिया है. मीडिया के सामने उन होर्डिंग्स की फोटो प्रस्तुत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंचशील एनक्लेव में साउथ दिल्ली के मेयर ने होर्डिंग्स लगाया है. साउथ एमसीडी के डिप्टी मेयर ने चिराग एनक्लेव, ग्रेटर कैलास में लगाया है। अरबिंदो मार्ग पर ग्रीन पार्क में सीएम अरविंद केजरीवाल जी के कार्टून बनाकर होर्डिग लगाया है। यह होर्डिंग्स पूरे दिल्ली में यमुना के नाम पर लगाए गए थे और लिखा हुआ था कि यह होर्डिंग्स भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगे हुए हैं.