3 हजार किलो ड्रग्स लाखों बेरोजगार युवाओं को नशे के चंगुल में फंसाने के लिए – जिग्नेश मेवाणी

जिग्नेश मेवाणी

नई दिल्ली. गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्रेश मेवाणी औपचारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिग्नेश मेवाणी नें काग्रेस के साथ आने की बात कही। क्योंकि जिग्नेश वर्तमान में निर्दलीय विधायक है इसलिए तकनीकी कारणों के कारण अभी कांग्रेस की सदस्यता नहीं लेगें.

कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिग्नेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आज देश में जो कुछ अव्यवस्था का माहौल है उसे गुजरात कई वर्षों से झेल रहा है. एक राष्ट्र के तौर पर हम एक अनप्रेसीडेंटेड क्राइसिस से गुजर रहे हैं। ऐसा संकट इस मुल्क ने पहले कभी नहीं देखा, हमारे संविधान पर हमला है। दिल्ली की सड़कों पर संविधान की कॉपी को जलाया जाता है। हमारे Idea of India पर हमला है, हमारे देश के लोकतंत्र के ऊपर हमला है। 

जिग्नेश मेवाणी व कन्हैया कुमार

आज भाई-भाई एक दूसरे का दुश्मन बन जाए, उतना ज़हर, नफ़रत, एक सोची-समझी साज़िश के तहत समाज में फैलाया जा रहा हैं . एक पॉलिटिशियन के तौर पर नहीं, बतौर एक भारतीय नागरिक मैं अपने आप को जब ये सवाल पूछता हूँ कि मेरा फंडामेंटल, फॉरमोस्ट रेस्पॉन्सिबिलिटी ड्यूटी क्या होनी चाहिए तो अंदर से जवाब यही आता है कुछ भी करके इस मुल्क के संविधान, लोकतंत्र और Idea of India को बचाना चाहिए

जिग्नेश मेवाणी

कुछ दिन पहले गुजरात के एक बंदरगाह पर हेरोइन पकड़े जाने पर जिग्नेश ने कहा कि यह देश के लिए एक चिंता की बात है. 3 हजार किलो का ड्रग्स 15-20 लाख बेरोजगार युवाओं को नशे के चंगुल में फंसाने के लिए अडानी के पोर्ट पर उतर रहा है। आज जब महंगाई और बेरोजगारी उसकी चरम सीमा पर है, तब गुजरात और देश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय, ये फासीवादी ताकतें चाहती हैं कि रोजगार तो न मिले, उनको नशे के हवाले में झोंक दिया जाए। 

जिग्नेश मेवाणी की पूरी प्रेस वार्ता देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *