नई दिल्ली. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय पर के.सी.वेणुगोपाल व रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में कन्हैया कुमार नें कांग्रेस पार्टी में आने की घोषणा की.
कन्हैया कुमार ने क्या कहा
इस अवसर पर कन्हैया कुमार नें कांग्रेस में आने की अपनी वजह बताई. कन्हैया ने कहा कि, “मैं देश की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी इसलिए ज्वाइन कर रहा हूँ क्योंकि आज “आइडिया ऑफ इंडिया” खतरे में है आज गांधी , नेहरू, अम्बेडकर, पटेल, भगत सिंह जैसे महान लोगों के सपनों का भारत खतरे में है और “आइडिया ऑफ इंडिया” को सिर्फ एक ही पार्टी बचा सकती है, वह है कांग्रेस”
कन्हैया नें अपने संबोधन में बीजेपी और आरएसएस पर चुटकी भी ली और कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी परिवार छोड़ने की बात नहीं कहती. महात्मा गांधी अग्रेंजो से लड़ने के लिए कस्तुरबा गांधी को साथ लेकर चले पर इन लोगों को (बीजेपी व आरएसएस) राजनीति के लिए परिवार छोड़ना पड़ता है.
अपनी पुरानी पार्टी सीपीआई के बारे में बोलते हुए कन्हैया ने कहा कि मै आज जिस मुकाम पर हूँ उसमें मेरी पुरानी पार्टी का बहुत योगदान है जिसनें मुझे लड़ना सिखाया. पर अब इस लड़ाई को बहुत आगे ले जाने की जरूरत है जो कांग्रेस के साथ संभव है
पत्रकारों पर चुटकी ली
कन्हैया ने अपने संबोधन की शुरूआत में ही पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोगों ने सवाल पूछने की पंरपरा को जिंदा रखा है चाहे विपक्ष से ही क्यों ना पूछ जाए. आगे कन्हैया ने कांग्रेस को लोकतांत्रिक पार्टी कहते हुए जोर दिया और पत्रकारों से कहा कि मै यह बात इसलिए कह रहा हूँ ताकि आप मुझसे सवाल करें.
कन्हैया की पूरी प्रेस वार्ता देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए