241 छात्रों को मिला पी.जी. डिप्लोमा और मेधावी छात्र हुए सम्मानित

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हुआ 25वां दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह की तस्वीर

नई दिल्ली, 28 अप्रैल. लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (एल.बी.एस.आई.एम.), द्वारका, दिल्ली के 25वें दीक्षांत समारोह में 2019-21 और 2020-22 बैच के 241 छात्रों को पी.जी.डिप्लोमा प्रदान  किये गये। दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा के साथ ही ललिता शास्त्री पुरस्कार और अमित चोपड़ा पुरस्कार भी चयनित छात्रों को दिए गए। डॉ. प्रवीण गुप्ता, निदेशक, एल. बी. एस. आई. एम., ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि प्रो. देबाशीष चटर्जी, निदेशक, आईआईएम कोझीकोड ने दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया ।

समारोह में लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से सम्मानित किया गया जिसमे उत्कर्ष अग्रवाल (पीजीडीएम – जनरल), खुशबू मेहता (पीजीडीएम – फाइनेंशियल मैनेजमेंट), कृतिका शर्मा (पीजीडीएम – रिसर्च एंड बिजनेस एनालिटिक्स), पंकज कुमार सिंह (पीजीडीएम – पार्ट-टाइम), और हिमांशु मिश्रा (पीजीडीएम – एग्जीक्यूटिव) थे।

LBSIM - Convocation 2020-2022

इसके साथ ही शियाली शर्मा को समग्र प्रदर्शन के लिए ललिता शास्त्री मेमोरियल पुरस्कार और अंकित कुमार को समाज सेवा एवं सह-पाठ्यक्रम कार्यों के लिए अमित चोपड़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह मे छात्रों को अकादमिक और सह-पाठयक्रम कार्यो में उनके योगदान और उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार, छात्रवृत्ति और मान्यता भी प्रदान की गयी ।

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के चेयरमैन श्री अनिल शास्त्री ने छात्रों को कहा कि उन्हें अपनें माता-पिता और शिक्षकों क़ो गर्वित करनें के लिये हमेशा ऐसे ही कड़ी मेहनत करनीं चाहिये।

प्रो. देबाशीष चटर्जी, निदेशक, आईआईएम कोझीकोड, ने छात्रों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की बात कही और कहा कि समर्पण हमेशा सफल परिणाम लाता है। समर्पण के माध्यम से छात्र अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *