नई दिल्ली 03 मई 2022. अगर आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अब आप फ्री में सफर नहीं कर पाएंगे। 1 मई से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगना शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से गाजीपुर तक कुल 13 टोल प्लाजा हैं। अलग-अलग गाड़ियों के लिए टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी है।
कितना वसूला जा रहा टैक्स ?
कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन : 675 रुपये
हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बस : 1065 रुपये
बस और ट्रक : 2145 रुपये
7 या अधिक पहिये वाले वाहन : 4185 रुपये
एक नजर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वो यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। यह लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव में खत्म होता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली और लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश सीधे जुड़ गया है। पूर्वांचल के लोगों के साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए लखनऊ और दिल्ली का सफर काफी आसान हो गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ेगा. नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था।