जैव विविधता एवं प्राकृतिक संपदा संरक्षण के लिए प्रदर्शन
नई दिल्ली 15 मई 2022. प्रकृति के मूल स्वरूप में बदलाव को लेकर देश के पर्यावरणप्रेमियों नें दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में “राष्ट्रीय जंगल एवं प्रकृति बचाओं अभियान भारत” व “जन कल्याण भूमि मुक्ति फाउंडेशन” के बैनर तले स्वयंसेवी संस्थाएं, प्रर्यावरण व जीव प्रेमी लोग इक्ट्ठा हुए.
प्रदर्शन कर रहे लोगों नें ऐसे बिंदुओं व जनविरोधी योजनाओं पर जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया जिसके कारण प्रकृति के स्वरूप में बदलवा हो रहा है जिसका नुकसान प्राकृतिक संपदा,जैव-विविधता, मानव जीवन, जल,जंगल, पहाड़ ,पर्वत, नदी को हो रहा है
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद भारत के राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री व दिल्ली सरकार को 12 बिंदुओं के साथ ज्ञापन दिया गया जिसमें इस बात की मांग की गई की जैव विविधता व प्राकृतिक संपदा का संरक्षण जरूरी है.
भविष्य की चेतावनी के रूप में सरकार एवं जनसमुदाय से आहवान किया है कि देश को खुशहाल, स्वस्थ वातावरण, शुद्ध पर्यावरण एवं हरा-भरा बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी के साथ साथ समस्त जीव सुखमय जीवन व्यतीत कर सकें ।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विलुप्त प्रजाति के पौधों के बीज का वितरण किए गए. कार्यक्रम में भोपाल से आए सुनील दुबे अपने साथ दुर्लभ प्रजाति के वट वृक्ष, सिंदूर लोंग, तुलसी लेकर आए हैं । पर्यावरण सचेतक समिति पलवल हरियाणा से आचार्य राम कुमार बघेल जी के द्वारा लकड़ी के घोंसले नारियल के घरोंदे, एवं औषधि पौधे वितरण किए।
प्रर्यावरण प्रेमियों का जमावड़ा
कार्यक्रम में पुरे देश से सामाजिक कार्यकर्ता व धरातल पर काम करने वाले लोगो आए. डॉ धर्मेंद्र कुमार, राजेश सेजवाल, संजय भाई, विजय पाठक, सुनील दुबे, राजेश यादव, अनुराग बिश्नोई, उषा मिश्रा, नैपालसिंह पाल, पूनम खन्ना, लीला पवार,ओम प्रकाश महतो, अल्पना देशपांडे, रविदास, मोप्रिया भौमिक, राजीव गोदारा,ओमप्रकाश बिश्नोई, लक्ष्मी हजेला, शीतल पाटील राजेश सैनी, बिश्नोई, आचार्य रामकुमार बघेल, दलीप कुमार छठवाल, स्नेह सिंह ज्योति सनाडिया, ज्योति वर्मा, विवेक कुमार, प्रखर बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, पीयूष बिश्नोई, संजय बिश्नोई, विषयेक बिश्नोई, इंजि. आर.के. बिश्नोई , , प्रवीण बिश्नोई कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।