लखीसराय, बिहार
बिहार के लखीसराय के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएम संजय कुमार सिंह एक स्कूल के हेडमास्टर को उनके कपड़े के लिए डांटते नजर आ रहे हैं. हेडमास्टर साहब कुर्ता पायजामा और गमछा ओढ़े नजर आ रहे हैं. पॉवर के नशे में चूर डीएम हेडमास्टर से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें लगा कि वे कोई नेता हैं. आप शिक्षक हैं तो शिक्षक की तरह रहिएगा. अपने आपको इस वेशभूषा में रखिएगा तो आप शिक्षक रहने लायक नहीं हैं.
डीएम साहब यहीं नहीं रुके. शिक्षक का वेतन रोकने का फरमान मौके पर ही सुना दिया. डरे सहमे लाचार और बेबस शिक्षक डीएम की डांट फटकार सुनते रहे. कर भी क्या सकते थे बेचारे? शेर के सामने बकरी हो तो बकरी अपनी जान बचाने की कोशिश भर कर सकता है. लेकिन ये जमाना सोशल मीडिया का है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने डीएम साहब को लताड़ना शुरु कर दिया.
गगन गौरव नाम के फेसबुक पर लिखा है,
“मैंने पहले भी लिखा था फिर लिख रहा हूं अपने देश में आईएएस की ट्रेनिंग में सुधार की अनिवार्य आवश्यकता है. लखीसराय के जिलाधिकारी की अनुचित एवं असंवैधानिक कार्यशैली का मैं विरोध करता हूं.”
अभिषेक रंजन लिखते हैं,
“लखीसराय(बिहार) का एक विडियो देख मन व्यथित है. अधिकारीयों द्वारा विद्यालय परिसर में, ख़ासकर बच्चों के सामने, शिक्षक से बदतमीजी से पेश आना, उन्हें डांटना-डपटना एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है. मीडिया के कैमरे के सामने ये बदतमीजी केवल फुटेज पाने और अपनी रौब झारने का जरिया से अधिक कुछ नहीं है. विद्यालय परिसर में कलेक्टर को भी ऐसी हरकत करने की इजाज़त नही होनी चाहिए. कोड ऑफ़ कंडक्ट का बनना बहुत जरुरी.”
पप्पु यादव ने तो डीएम का वेतन रोक कर सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए लिखा है,
“नीतीश जी
बिहार में शिक्षक का कुर्ता पजामा पहनना कब से अपराध हो गया? बिहार में गमछा रखना जुर्म! ज़िलाधिकारी को शिक्षक से बात करने का तमीज़ नहीं है.
लखीसराय के अपने इस बदतमीज़ DM को तत्काल सस्पेंड कीजिए! इनके वेतन पर तत्क्षण रोक लगाने का आदेश जारी कीजिए.”
प्रियंका भारती ने लिखा है,
“शिक्षक ना पढ़ाए तो दिक्कत हो सकती है पर कुर्ता पायजामा से क्या दिक्कत है? कुर्ता पायजामा नेतागिरी होता है?
कुर्सी का इतना धौंस दिखाना क्या है? अफसरशाही का नंगा नाच हो रहा है बिहार में. लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ये जो पावर का भूत दिमाग पर चढ़ा हुआ है तुरंत उतर जायेगा.”