जयपुर. राजस्थान सरकार नें प्रतियोगी परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं का रोजगार का सपना पूरा होगा. पर इसके साथ ही परीक्षा के टाइम टेबल ने लाखों छात्रों को असंमजस की स्थिति में डाल दिया है. क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ राज्य की यूनिवर्सिटी ने भी कॉलेज परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है.
सबसे बड़ी बात टाइम टेबल जारी करते समय संबधित विभाग नें समय और दिनांक पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण अब लाखों छात्र इस दुविधा में है कि प्रतियोगी परीक्षा दे या कॉलेज परीक्षा.
13 से 18 सितंबर तक होनी है प्रतियोगी परीक्षा
सितंबर माह में 13 से 18 सितंबर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा व राज्य की युनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम होने है. राज्य सरकार नें एसआई परीक्षा के लिए 13 से 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. 17 और 18 सितंबर को नाबार्ड (ग्रेड ए व ग्रेड बी), 18 सितंबर के दिन ही कृषि पर्येवेक्षक (राज्य) और विधुत विभाग की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 17 सितंबर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्नातकोतर परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है.
वहीं कॉलेज परीक्षा के टाइम टेबल पर नज़र डाले तो राजस्थान विश्वविधालय की परीक्षा 9 सितंबर से 26 अक्टूबर तक दो पारियों के साथ आयोजित की जाएगी. राजस्थान के कृषि विश्वविधालयों की स्नातक स्तर की परीक्षा, शेखावटी यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी के एग्जाम का टाइम टेबल भी इन्हीं प्रतियोगी परीक्षा के बीच होने से छात्रों ने सरकार से मांग की है कि प्रतियोगी परीक्षाओं का टाइम टेबल संशोधित करके नई तारीख का एलान करे जिससे प्रतियोगी परीक्षा और कॉलेज परीक्षा के समय के बीच अंतर रहे.
“कृषि पर्येवेक्षक भर्ती इसी वर्ष फरवरी-मार्च में निकली थी पर कोरोना के कारण कोचिंग संस्थान बंद होने के कारण छात्रों को तैयारी का अवसर नहीं मिला. अधिकांश छात्र ग्रामीण क्षेत्र के है व ग्रामीण क्षेत्रों मे बिजली कटौती के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पाई. अब एकदम से परीक्षा का आयोजन करना छात्रों के लिए मुश्किल पैदा करेगा. सरकार को कम से कम 3 माह का समय देना चाहिए ताकि ऑफलाइन तैयारी कर सके.”
बजरंग (कृषि पर्येवेक्षक परीक्षार्थी )
अब छात्रों ने सरकार को पत्र लिखकर टाइम टेबल संशोधन की मांग की है. अभी तक संबधित विभाग ने कोई नया दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. ऐसे में उन छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना मुश्किल होगा जो दूसरे राज्यों में रहते है क्योंकि देश के अन्य राज्यों में भी इसी समय कॉलेज स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में एक साथ दो जगह एग्जाम देना संभव नहीं होगा.
18 सितंबर कृषि सुपरवाइजर के पेपर की तारिख है और आज ही केशवानंद विश्वविद्यालय ने ag.bsc का टाइम टेबल जारी किया है जिसमे 1st year के पेपर 6 तारिख से 23 तक तथा 2nd year के 13-9 से 6-10तक है जिससे दोनो एग्जाम(सुपरवाइजर और bsc एग्जाम) की तयारी पुरी तरह से प्रभावित होगी हमारा अनुरोध है कि विश्वविधालय जल्द ही टाइम टेबल बदले और सुपरवाइजर के पेपर के बाद bsc एग्जाम शुरू करवाए जाएं
कृषि छात्र 🙏🏻🙏🏻
17 September ko ICAR PG ka exam h or 17 &18 September ko NABARD ka exam h or 18 September ko RSSMB board agriculture supervigr ka exam conduct krwa rha h
Thanks for your important news feedback.
Team
TDM