15 अक्टूबर 2022. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपतिजनक ट्विट करने के मामले में डिजिटल प्लेटफॉर्म ScoopWhoop को कांग्रेस ने लीगल नोटिस भेजा गया है । कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट अमरीश पांडे व यूथ कांग्रेस लीगल सेल कॉर्डिनेटर अंबुज दीक्षित नें ScoopWhoop को भेजे नोटिस में लिखा है कि ScoopWhoop ने जानबूझकर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की इमेज का धूमिल करने का प्रयास किया है
क्या लिखा है नोटिस में
कांग्रेस की तरफ से भेजे गए नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि ScoopWhoop ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से कई पोस्ट व ट्विट राहुल गांधी के खिलाफ किए थे जिनकी भाषा काफी आपतिजनक है.
श्री राहुल गांधी एक सम्मानित सांसद और कांग्रेस पार्टी के नेता है. अगर कोई प्रायोजित तरीके से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा
एडवोकेट अंबुज दीक्षित-यूथ कांग्रेस लीगल सेल के कॉर्डिनेटर
ScoopWhoop को यह नोटिस उसके दिल्ली स्थित वंसत कुंज ऑफिस के पते पर भेजा गया है. जिसमें यह लिखा गया है कि ScoopWhoop 24 घंटे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ किए गए सभी आपतिजनक सोशल मीडिया पोस्ट हटाए व बिना शर्त माफी मांगे
हमारे नेता राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा पर है और जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए कुछ मीडिया हाउस राहुल जी की छवि पर हमला कर रहे है. जो कहीं ना कहीं सरकार के समर्थन से हो रहा है. पर हम इसे बर्दाश्त नही करेगें
एडवोकेट अमरीश रंजन पांडे- कांग्रेस कार्यकर्ता