नई दिल्ली, 05 जनवरी 2023.अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani( का एक इंटरव्यू इनदिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आम तौर पर अडानी टीवी चैनलों को इंटरव्यू नहीं देते लेकिन NDTV खरीदने के बाद अडानी ने एक प्राइवेट टीवी चैनल को लंबा चौड़ा इंटरव्यू दिया है.
7 जनवरी को टेलिकास्ट होगा अडानी का इंटरव्यू
गौतम अडानी ने ये इंटरव्यू India TV को दिया है. इंटरव्यू लिया है जाने माने पत्रकार और India TV के मालिक रजत शर्मा ने. अडानी का इंटरव्यू रजत शर्मा के खास शो ‘आप की अदालत’ के लिए रिकॉर्ड किया गया है. #AapKiAdalat का नया एपिसोड शनिवार, 7 जनवरी को रात 10 बजे इंडिया टीवी पर टेलिकास्ट होगा.
‘आप की अदालत’
‘आप की अदालत’ इंडिया टीवी का एक चर्चित साप्ताहिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के होस्ट इंडिया टीवी के मालिक और पत्रकार रजत शर्मा खुद हैं. कोरोना महामारी के समय आप की अदालत के नए एपिसोड की शूटिंग बंद कर दी गई थी. अब करीब 3 साल बाद फिर से ‘आप की अदालत’ को रिलॉन्च किया जा रहा है.
दोनो ही बीजेपी समर्थक!
इंडिया टीवी बीजेपी समर्थक चैनल है. रजत शर्मा खुद एक वक्त बीजेपी के छात्र संगठन ABVP से जुड़े रहे हैं. वहीं उद्योगपति गौतम अडानी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘यारी’ किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि रजत शर्मा कौन-कौन से सवाल अडानी से पूछते हैं.
आमतौर पर लोगों के बीच रजत शर्मा और इनके चैनल की इमेज बीजेपी समर्थक की है. वहीं रजत शर्मा अपने खास कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में अपने अनोखे अंदाज में सवाल पूछने के लिए जाने जाते हैं. शुरुआत के दिनों में अच्छी पत्रकारिता का ये शो बाद के वर्षों में इंडिया टीवी का पीआर वेंचर बन गया! इस अदालत में सॉफ्ट क्वेश्चन पूछे जाने लगे. वहीं गंभीर सवाल कभी भी रजत शर्मा सीधे नहीं पूछते. अखबारों में ऐसा छपता है, लोग ऐसा बोल रहे हैं आदि के हवाले से वो गंभीर और आरोप लगाने वाले सवाल जरूर पूछते हैं लेकिन क्रास क्वेशचन नहीं करते
कहने तो रजत शर्मा ‘आप’ (जनता) की अदालत लगाते हैं और वो ‘आप’ (जनता) के वकील होते हैं लेकिन आप की अदालत के मेहमान बहुत ‘खास’ होते हैं. और सवाल ‘आप’ के नहीं ‘खास’ के होते हैं.
अडानी की DP लगाने का आदेश?
इंडिया टीवी में कार्यरत सभी कर्मचारियों की व्हाटसएप्प प्रोफाइल बदल गई है. अडानी और रजत शर्मा की फोटो के साथ बना शो का पोस्टर सबने अपनी प्रोफाइल की डीपी में लगा ली है. चैनल में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों ने बताया कि यह आदेश ‘ऊपर’ से आया है.
पढ़िए WhatsApp चैट:
इन दिनों इंडिया टीवी TRP की रेस में भी पिछड़ा हुआ है. कभी नंबर 1 और नंबर 2 की पोजिशन पर रहने वाला ये चैनल अभी तीसरे नंबर पर संघर्ष कर रहा है. ऐसे में रजत शर्मा को उम्मीद होगी कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का इंटरव्यू चैनल के लिए टीआरपी भी जरूर बटोरेगा
रजत शर्मा और इंडिया टीवी को आप की अदालत के नए शो की लॉन्चिंग के लिए टीडीएम की शुभकामनाएं.
TDM डेस्क