सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। लंबे समय से ‘अग्निवीर भर्ती योजना’ के माध्यम से सेना में भर्ती होने वाले युवाओं का इंतजार अब खत्म हाे गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है। अग्निवीरों की भर्ती उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से 10 दिसंबर तक कुल 6 भर्ती रैलियां होंगी। यह रैलियां यूपी के बरेली, मेरठ, आगरा, लखनऊ, अमेठी और वाराणसी में होने जा रही हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 19 अगस्त से 12 सितंबर तक भर्ती रैलियां होंगी। यहां अग्नि वीरों की तीन भर्ती रैलियां होने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश में होने वाली अग्नि वीरों की 6 भर्ती रैलियां 19 अगस्त से 10 दिसंबर के बीच होंगी। यूपी में कुल 6 अग्निवीर भर्ती रैलियां होने जा रही हैं। जो बरेली, मेरठ, आगरा, लखनऊ, अमेठी, वाराणसी में होंगी। जिसमें कि बरेली में 19 अगस्त से 15 सितंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी। मेरठ और आगरा में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के दौरान भर्ती रैली होगी। साथ ही लखनऊ में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी। अमेठी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक भर्ती रैली होगी। इसके अलावा वाराणसी में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक अग्निवीर की भर्ती रैली होगी।
बरेली केंद्र के अधीन आने वाले जिले बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रीवास्तव, संभल,फर्रुखाबाद, बलरामपुर और बहराइच की भर्ती रैली 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ मे आयोजित होगी।
मेरठ केंद्र के अधीन आने वाले जिले मेरठ, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, गौतमबुध नगर, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, हापुड़, रामपुर और शामली की भर्ती रैली का आयोजन चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर और आगरा केंद्र के अधीन आने वाले जिले आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस और कासगंज की भर्ती रैली का आयोजन आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होगी।
लखनऊ केंद्र के अधीन आने वाले जिलों लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, औरैया और कन्नौज कि भर्ती रैली का आयोजन अरमरीना स्टेडियम कानपुर में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच होगा।
अमेठी केंद्र के अधीन आने वाले जिलों सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़,अंबेडकर नगर, कौशांबी, महाराजगंज बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर (भदोही) और प्रयागराज की भर्ती रैली का आयोजन 16 नवंबर से 6 दिसंबर 2022 के बीच हेलीपैड ग्राउंड मिलिट्री स्टेशन फैजाबाद में होगा।
वाराणसी केंद्र के अधीन आने वाले जिलों के लिए तारीख जारी कर दी गई है। सेना के मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार वाराणसी छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे मैदान में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक अग्निवीर रैली का आयोजन होगा। इसमें वाराणसी के अलावा गोरखपुर, देवरिया, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर और सोनभद्र के युवा शामिल होंगे।
प्रदेश के सभी 75 जनपदों के लिए रैली की तारीख जारी कर दी गई है। हालांकि अभी अलग-अलग जनपदों के लिए तारीख जारी नहीं की गई है। इसके लिए अलग से सूचना जारी की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन की शुरुआत अगस्त में होने की संभावना है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और अलग-अलग जनपदों के लिए तारीख की सूचना भी मुख्यालय से जारी की जाएगी।
उद्देश्य ठाकुर