नई दिल्ली. देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और लखीमपुर हिंसा के मामले में विपक्षी पार्टी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. कांग्रेस पार्टी नें कहा कि देश में केन्द्र की भाजपा सरकार को इस बात का अहसास ही नहीं हो रहा है कि देश किस दौर से गुजर रहा है।
कांग्रेस नेता अल्का लांबा नें दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार से रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों और खानें की चीजों के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरा. तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर अलका लांबा नें कहा कि 2013 में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल थी जबकि आज इसकी कीमत कीमत 80.75 डॉलर प्रति बैरल है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद सरकार जनता को लूटने में लगी है.
यूपी के लखीमपुर हिंसा पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता को फिर से होमवर्क देने गए थे
एक तरफ हमारे किसानों को कुचला गया, उनकी हत्या की गई और वहीं प्रधानमंत्री जी लखनऊ जाकर होम वर्क देकर आते हैं, पीएम कहते है कि पिछली बार 7 लाख दीए जलाए थे, इस बार 19 लाख दीए जलाने हैं होम वर्क देकर जा रहा हूं और आप ऐसा करेंगे, तो भगवान श्री राम बहुत खुश होंगे।
अल्का लांबा
अल्का लांबा ने कहा कि हम पीएम की बातों से सहमत है लेकिन पीएम को पता होना चाहिए कि दिए तेल या घी से जलते है और आज सरसों के तेल की कीमत 200 रुपयें प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के आने से पहले ही देश में महंगाई बढ़ना शुरू हो गई थी इसके आलावा बेरोजगारी भी एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है. वर्तमान समय में रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के कारण मध्यम वर्ग पर बोझ बना हुआ है.