नई दिल्ली, 16 मई 2022
ये खबर हमारे और आपके लिए महत्वपूर्ण है. अगर आप बेबी के साथ ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. छोटे बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करने वालों के लिए 10 मई को रेलवे ने एक नई सुविधा के बारे में जानकारी दी.
रेलवे ने ट्रेनों में ‘बेबी बर्थ’ की शुरुआत की है. इस बर्थ में माताएं अपने नवजात बच्चों को सुला सकेंगी. फिलहाल ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी. लेकिन अब ‘बेबी बर्थ’ से छोचे बच्चों को लेकर ट्रेन में सफर करने में महिलाओं काफी आसानी होगी.
कैसा होगा ‘बेबी बर्थ’?
तो रेलवे ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी लोगों से साझा की है :
इसे रेगुलर बर्थ में ही जोड़कर बनाया गया है. ‘बेबी बर्थ’ को खोल लेने से सामान्य बर्थ की चौड़ाई बढ़ जाती है, जिससे बच्चों को सोने में आसानी होगी.
आपको बता दें, फिलहाल ये व्यवस्था नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में ही मिलेगी. लखनऊ मेल के एक डिब्बे में ऐसे दो बर्थ की व्यवस्था की गई है. अगर ये प्रयोग सफल रहा तो जल्दी ही दूसरी ट्रेनों में भी एक्स्ट्रा बेबी बर्थ जोड़ी जाएंगी.
बेबी बर्थ की बुकिंग कैसे की जाएगी?
टिकट बुकिंग करते समय आपको बच्चे के साथ यात्रा करने की जानकारी रेलवे को देनी होगी. इसके बाद ही आपको बेबी बर्थ वाली सीट अलॉट होगी.
क्या ज्यादा पे करना होगा ?
तो जवाब है, रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा.
बच्चे की उम्र क्या होगी ?
बेबी बर्थ की सुविधा पाने के आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम होनी चाहिए. ये जानकारी टिकट बुक करते समय ही देनी होगी.