कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यात्रा होगी
नई दिल्ली 23 सिंतबर 2022. कांग्रेस पार्टी नें अपनी भारत जोड़ो यात्रा Bharat Jodo Yatra की तारीख का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली में यात्रा के बारे में बताते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व जयराम रमेश नें बताया कि 7 सितंबर से कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरूआत होगी जो देश के 12 राज्यों व 2 केंन्द्र शासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर तक जाएगी
क्या है भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने, जनता से संवाद स्थापित करने और मंहगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन करने जा रही है. कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस यात्रा का हिस्सा होगे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वो सब लोग शामिल हो सकते हैं, जो कि उस विचारधारा से सहमत नहीं हैं, जो विचारधारा इस देश में, समाज में विघटन पैदा करना चाहती है।
भारत जोड़ो यात्रा का लोगो, बेवसाइट और रूट प्लान
इस यात्रा का लोगो और बेवसाइट भी लांच कि गई. bharatjodoyatra.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में तीन तरह के यात्री होंगे। सौ पदयात्री वो होंगे, जो शुरु से आखिर तक 3570 किलोमीटर चलेंगे। दूसरे होंगे, अतिथि यात्री, जिन प्रदेशों से ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकल रही है, वहाँ के सौ-सौ पदयात्री भी इसमें शामिल होंगे। तीसरे होंगे प्रदेश यात्री, जो कि जिस प्रदेश से ये यात्रा निकल रही है, वहां के भी सौ-सौ पदयात्री शामिल होंगे। तो हर समय 300 पदयात्री इसमें शामिल रहेंगे। इस यात्रा में शामिल कोई भी यात्रा होटल में नहीं रुकेगा.
कांग्रेस का झंडा नहीं इस्तेमाल होगा
इस यात्रा में भारतीय ध्वज मुख्य केन्द्रबिंदू रहेगा. कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी के झंडे का इस्तेमाल इस यात्रा में नहीं करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की यात्रा है, देशहित में औऱ उसमें हर वर्ग, हर सम्प्रदाय, हर व्यक्ति, चाहे राजनैतिक हो या अराजनैतिक हो, जो आज इस देश की बिगड़ी हुई अर्थव्यव्था, सामाजिक विद्वेशता, जो बढ़ रही है, जो भारतीय संविधान को खतरा है, उस सब से चिंतित होकर आज उसकी आवश्यकता महसूस करते हैं, इसलिए हम उसको कोई पार्टिज़न नहीं बनाना चाहते, नॉन पार्टिज़न हमारी कांग्रेस पार्टी की यात्रा है।
राहुल गांधी “भारत यात्री” होगे
कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति बना रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस यात्रा के मुख्य केन्द्र बिंदु होगें. एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी भारत के के उच्च नेता है इसलिए वह इस यात्रा में भारत यात्री है
देश और जनता के मुद्दो की होगी बात
कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद समाज में पैदा हुए नफरत के माहौल को खत्म करना है. देश की संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा करना है. महंगाई और बेरोजगारी, रुपयें की घटती कीमत, उधोगपतियों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों को सरकार जनता तक पहुंचने नहीं देती. मुख्यधारा का मीडिया सरकारी दबाव में आकर इन मुद्दों पर खामोश रहता है इसलिए पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाए। जिसमें कि हर वर्ग के लोग, हर धर्म के लोग, हर समुदाय के लोग, उसमें शामिल हों और ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ का हमारा अभियान रहेगा।