यूट्यूबर और ब्लागिंग के लिए कैमरा एक्सेसरीज मिलेगी
नई दिल्ली 24 अगस्त 2022. प्रगति मैदान में Photo Video Asia 2022 की शुरूआत 24 अगस्त से हो गई है. तीन दिन तक चलने वाली यह प्रदर्शनी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखनें वालों के लिए काफी उपयोगी है तो चलिए जानते है प्रगति मैदान में चल रही इस प्रदर्शनी के बारे में
24 से 26 अगस्त तक है प्रदर्शनी
Photo Video Asia 2022 तीन दिन तक चलेगी जो प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 व 12ए में है. इस प्रदर्शनी में वीडियो , फोटोग्राफी से जुड़े कैमरा, लैंस, वेडिंगशूट, एडवांस शूट टेक्निक आदि की जानकारी मिलेगी. प्रदर्शनी में एंट्री बिलकुल फ्री है.
एक से बढ़कर एक कैमरे और लैंस
इस प्रदर्शनी में फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. एक ही छत के नीचे कैमरे और लैंस की रेंज देखने को मिलेगी . Nikon, Cannon, Sony, Fujifilm जैसी सभी बड़ी कंपनियों के स्टाल लगे हुए है. Nikon के स्टाल पर लाइव कैमरा शूट के जरिए आप कैमरा और लैंस की क्वालिटी भी चेक कर सकते है. सोनी ने ब्लागिंग शूट की नई रेंज बाजार में उतारी है. सोनी की स्टाल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. Sony Alfa Camera की नई रेंज ग्राहकों को काफी पंसद आ रही है .
Gimbal, Selfie Stick, Selfie Lights की भरमार (How to use Gimbal)
आजकल युवाओं में ब्लागिंग का क्रेज देखने को मिल रहा है इसे देखते हुए कंपनियां भी ब्लागिंग से जुड़ी एक्सेसरीज बाजार में उतार रही है. इस प्रदर्शनी में आपको हर रेंज के गिम्बल देखने को मिलेगे. इसके आलाव गिम्बल कंपनियां फ्री में Gimbal यूज करने की ट्रेनिंग भी दे रही है ।
Photo and Video Accessories की भरमार
प्रदर्शनी में आपको हाई लेवल एक्सेसरीज देखने को मिलेगी इसमे जैकेट, कैमरा बैग, कैमरा बेल्ट, लैंस कवर, आईडी कार्ड, बैग जैसी चीजें शामिल है. युवाओं में इन एक्सेसरीज का जबरदस्त क्रेज रहता है
वेडिंग फ्रोटोग्राफी और एल्बम Wedding Album
अगर आपका वेडिंग फोटोग्राफी का काम है तो आपको इस प्रदर्शनी में जरूर जाना चाहिए. फोटो एल्बम कवर, फोटो फ्रेम, वीडियों एडिटिंग, फोटो एडिटिंग एप जैसे कई नए फिचर देखने को मिलेगे.