नई दिल्ली 10 सितबंर 2022. अक्सर हम किसी होशयार बच्चे के दिमाग की तुलना महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि छोटे बच्चे के दिमाग की पावर को हम बढ़ा सकते है, उसे मैथ्स की टेबल आसानी से याद करवा सकते है, यही नहीं, Rubik’s Cube जैसी पजल्स को भी मिनटों में सॉल्व करेगा. तो जानते है ऐसा क्या तरीका है बच्चों के दिमाग को शार्प करने का, तो चलिए जानते है
मिलिए पूनम वधावन से (Poonam Vadhavan)
दिल्ली में GeniusKid Delhi Branch की डॉयरेक्टर पूनम वधावन ( Poonam Vadhavan ) पिछले करीब 10 वर्षों से बच्चों की ब्रेन पॉवर और उनके IQ Level को बढ़ाने के लिए कोचिंग का काम कर रही है. पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रहने वाली पूनम वधावन (Poonam Vadhavan GeniusKid) ने सैकड़ों बच्चों की ब्रेन पॉवर (Brain Power) को इस कदर बढाया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएगे
3 साल से लेकर 60 वर्ष तक के स्टुडेंटस
Poonam Vadhavan के पास हर तरह के स्टुडेंट है. अक्सर माता पिता की शिकायत रहती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगाता या फिर टीवी, मोबाईल ज्यादा देखता है तो इन सब परेशानियों का हल पूनम निकालती है. पूनम का कहना है कि बच्चे के दिमाग को किस स्तर तक ट्रेंड करना है यह 5 साल तक की उम्र में काफी आसान होता है. छोटे बच्चों को आसान भाषा में या उनके जैसा बनकर सिखाना आसान है जबकि ज्यादातर लोग इस तरीके से बच्चों को नहीं सिखाते जिसके कारण बच्चें जिद्दी या पढ़ाई में ध्यान नहीं लगाते.
इसके आलावा Poonam Vadhavan पूनम वधावन के पास बड़ी उम्र के लोग भी सीखने आते है जो Rubik’s Cube Puzzle सिखने आते है और साथ में ऑनलाइन भी क्लास होती है
कई बच्चों ने बनाए है रिकॉर्ड
GeniusKid Delhi Branch के बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड बनाया है और ये सभी पूनम वधावन ( Poonam Vadhavan ) द्वारा ट्रेंड किए गए स्टुडेंट है. Rubik’s Cube के आलावा Math Table, Brain Power Exercise जैसी चीजें भी आसानी के साथ सिखाई जाती है. पूनम का कहना है कि उनके पढ़ाने का तरीका साइंटिफिस रुप से डिजाइन किया गया है जिसे बच्चा बड़ी आसानी के साथ सीख जाता है और बच्चे को मेथ टेबल, जोड़, घटाव, गुणा या भाग करना बड़ा आसान लगता है और कभी नहीं भूल पाता