नई दिल्ली 14 जून, 2022. वर्तमान समय में बेरोजगारी देश की एक सबसे बड़ी समस्या है और बेरोजगारी दर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष सरकार को निरंतर घेरता रहा है। अब केन्द्र सरकार नें एक बड़ा कदम उठाते हुए अगले 18 महीने में 10 लाख नौकरी देने का एलान किया है, और यह भर्तीयां मिशन मोड में होगी.
पीएमओ नें जानकारी दी
मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि अगले डेढ़ वर्ष में मिशन मोड के तहत युवाओं को 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी। पीएमओ ने आगे ट्वीट में बताया है कि इस बारे में सभी विभागों और मंत्रालयों को समीक्षा करने का निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्ष में दस लाख लोगों कि भर्ती कि जाए। बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव भी होना है और कहा जा रहा है कि यह घोषणा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है.
अमित शाह ने कहा : नए भारत का आधार उसका युवा शक्ति है
पीएमओ के ट्वीट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्री शाह ने ट्वीट में लिखा कि “नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है। मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा। इसके लिए श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ।
कांग्रेस ने पुराना वादा याद दिलाया
पीएमओ के दस लाख नौकरी देने के ऐलान पर कांग्रेस ने इसे जुमला बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियाँ । अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे। 60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में ख़ाली पड़े हैं। जुमलेबाज़ी कब तक?”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पर बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है और बेरोजगारी को मुद्दा बनाता रहा है। ऐसे में मोदी सरकार के इस फैसले से सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष को बैकफुट पर ला सकती है साथ ही नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए यह राहत कि खबर है।