गोवा : बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों, और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को गोवा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में एकजुट हुए.
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ छड़प भी हुई. उसके बाद पुलिस नें लाठीचार्ज किया जिससे कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चोट आई. पुलिस ने श्रीनिवास बीवी सहित कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि, “रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि कर सरकार, जनता को किस बात की सजा दे रही है? गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपयें तक की बढ़ोतरी हुई है. पड़ोसी देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है, और मोदी जी कह रहे है की देश बदल रहा है”
उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा ग्रेजुएट बेरोजगार आज सड़कों पर भटक रहे है पर सरकार अपने झूठे प्रचार प्रसार से अपनी ब्रैंडिंग में व्यस्त है. मोदी सरकार ने ‘जनलूट कार्यक्रम’ के तहत तेल टैक्स में वृद्धि कर जनता के साथ लूट की है. इस लूट के बाद भी जनता के हिस्से में सिर्फ खोखले वादे हैं, मोदी सरकार जनता को लूटना बंद करे.
“हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे पर गोवा की बीजेपी सरकार ने केन्द्र सरकार की तरह जनता की आवाज़ को दबाने का काम किया. पुलिस नें बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया जिसमें हमारे कई साथियों को चोट आई पर हम इस सरकार से डरने वाले नहीं है“
अमरीश रंजन पांडे (राष्ट्रीय सचिव-भारतीय युवा कांग्रेस)
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि मनमोहन सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को महंगाई के कुचक्र में फंसाया जा रहा है। हर साल 2 करोड़ युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर आज सरकार कुछ भी नहीं बोल रही है, दिन प्रतिदिन लाखो युवा बेरोजगार होते जा रहे है। लेकिन सरकार पर इन सब बातों से कोई फर्क पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। अगर थोड़ा सा भी फर्क पड़ता तो जनता पर इस तरह के जुल्म नहीं करती।
प्रदर्शन में गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत , गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोंडनकर , गोवा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वरद मार्डोलकर, गोवा प्रभारी और युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव, मो. हैरिस नालापाड भी शामिल रहे.