मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में कब आएगा मॉनसून, जानें कब से होगी यहां बारिश.

नई दिल्ली: 24 June 2022

दिल्ली वालों के लिए थोड़ी राहत के बाद फिर आफत की स्थिति आ गई है। कई दिनों की राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर से मौसम का मिजाज ‘गर्म’ हो गया है।

प्री-मानसून की बारिश के बाद एक बार फिर तेज धूप ने लोगों को घरों से निकलना दूभर कर दिया है। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि दिल्ली के दरवाजे पर कब दस्तक देगा मॉनसून?

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में 27 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है। इसके बाद कई दिनों तक तेज बारिश होगी और दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम की जानकारी देने वाली दूसरी ऐजेंसी का कहना है कि दिल्ली में 30 जून को मॉनसून पहुंचेगा।

तो कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर वालों को गर्मी से राहत पाने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 6 जुलाई तक मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा।

आपको बता दें कि मॉनसून ने 20 जून को एमपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड और बिहार के ज्यादातर हिस्सों को कवर कर लिया था। वहीं पूर्वोत्तर राज्य असम बाढ़ की चपेट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *