नई दिल्ली. 17 सितंबर को को प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन है. जन्मदिन पर पीएम को बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया. 5.5 लाख से ज्यादा ट्वीट के साथ #HappyBdayModiji ट्विटर पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था. वही दूसरी तरफ दो और हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे और वह थे #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस व #NationalUnemploymentDay .
17 सितंबर को सुबह से #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस ट्रेंड करने लगा पर थोड़ी देर बाद #HappyBdayModiji ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड करने लगा. पर इसमें भी कई लोगों ने आपति दर्ज की. क्योंकि #HappyBdayModiji कम ट्विट के बावजूद नंबर एक पर आ गया
इस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने टिवटर को टैग करते हुए लिखा,
ट्विटर इंडिया, आपके algorithm के हिसाब से लाखों आवाज और मोदी में से कौन बड़ा है
वही एक ओर ट्विटर यूजर नें बिना ट्विट संख्या के #HappyBdayModiji को नंबर वन दिखाने पर लिखा,
पहले नंबर ट्रेंड करने पर भी ट्विटर नंबर नही दिखा रहा कि #HappyBdayModiji पर कितने लोगों ने टविट किया
जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
वहीं दूसरी ओर देश के युवा, पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं. शाम 7 बजे तक हैशटैग #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस के साथ 20 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुका है. #राष्ट्रीयबेरोजगारदिवस पुरे दिन लगातार ट्रेंड में दूसरे नंबर पर बना हुआ था. इसके साथ ही
#NationalUnemploymentDay , #मोदीरोजगारदो , #अखंडपनौतीदिवस , #बेरोजगार , #बेरोजगार_रेलवेअप्रेंटिस जैसे हैशटैग भी ट्रेंड में बने हुए थे . #NationalUnemploymentDay हैशटैग से 12 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं.
देश में बेरोजगारी की स्थिति
देश में बेरोजगारी चरम पर है. बेरोजगारी को लेकर सीएमआईई के द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में अगस्त महीने में 15 लाख लोगों को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. सीएमआईई के अनुसार, राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.95 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई में 8.32 प्रतिशत पर पहुंच गयी. रोजगार के अवसर नहीं मिलने से युवाओं में जबरदस्त गुस्सा है जो ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से देखने को मिल रहा है.
दूसरी और सरकारी संपत्तियों के विनिवेश को लेकर भी युवाओं में जबरदस्त नाराजगी है और अपनी नाराजगी को पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्विटर पर व्यक्त कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनने पर हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पिछले साल भी ट्विटर पर राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ट्रेंड किया था.
Happy birthday pm