आंध्र के बाद तेलंगाना में भी जड़े जमाने की कोशिश में पवन कल्याण, 26 क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त
तमिल अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश के बाद अब तेलंगाना में भी अपने पैर जमाने की कोशिश शुरू कर दी है इसके लिए पवन कल्याण ने 26 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी की नियुक्ति की है। साथ ही उन्होंने राज्य के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी करने का भी निर्देश दिया था।
जनसेना की तरफ से हुई नियुक्तियों को सियासी हल्का में तेलंगाना की राजनीति में उनकी एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है। अभी तक पवन की पार्टी आंध्र प्रदेश की राजनीति में ही एक्टिव थी। उनके इस प्रयास को उनकी पार्टी के विस्तार के प्लान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
2014 में किया था पार्टी का गठन
तामिल अभिनेता ने 2014 के चुनावो से कुछ समय पहले ही राजनीति में एंट्री का ऐलान किया था और अपनी पार्टी जनसेना का गठन किया था। उस वक्त उन्होंने भाजपा और तारीफ गठबंधन में शामिल होते हुए आंध्र प्रदेश मे विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे।
मई 2022 मे किया था ऐलान
जनसेना प्रमुख पवन ने पिछले साल में में ही आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की बात कही थी। उन्होंने कहा था की जेएसपी तेलंगाना आंदोलन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लिए 1300 शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी और अलग राज्य बनने के बावजूद उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं। उनकी कि पार्टी राज्य में 20 फीसदी सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है लेकिन सीटों की संख्या या अन्य दलों के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला पार्टी में चर्चा के बाद लिया जाएगा।
इस साल के अंत तक होने है चुनाव
इस साल के अंत तक 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है। अभी राज्य में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में टीआरएस पार्टी की सरकार है। राज्य के गठन की के बाद से ही टीआरएस राज्य की सत्ता में काबिज है।
लेखक उद्देश्य ठाकुर / पोस्ट आलोक कुमार
#Telangana #Hyderabad #AndhraPradesh #TelanganaElection2023 #Election2023 #JSP #PawanKalyan