पीयूष गोयल माफी मांगे, बिहार का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा- प्रो. मनोज कुमार झा

केन्द्रीय मंत्री की टिप्पणी पर RJD नें मोर्चा खोला

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली 22 दिसंबर 2022. आरजेडी राज्सभा सांसद मनोज कुमार झा ( Manoj Kumar Jha ) लगातार महंगाई पर सरकार पर निशाना साध रहे है. इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र में मनोज झा ने देश में अर्थव्यवस्था और मंहगाई पर सरकार से सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल Piyush Goyal नें ऐसी टिप्पणी की जिस पर सरकार भी घिरती हुई नजर आ रही है. पीयूष गोयल नें मनोज झा की बात का जवाब देते हुए कहा कि “इन लोगों का बस चले तो ये लोग देश को बिहार बना दे”। पीयूष गोयल के इस ब्यान पर आरजेडी सांसद मनोज झा के साथ साथ विपक्षी दलों ने आपति दर्ज की है।

संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

संसद परिसर में प्रदर्शन

इस बीच वीरवार को संसद परिसर में आरजेडी के साथ विभिन्न दलों के सांसदों नें सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीयूष गोयल से मांफी की मांग की. मनोज झा नें मीडिया से बातचीत में कहा कि, नेता सदन पीयूष गोयल नें बिहार की जनता का अपमान किया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी राजनैतिक दल एकजुट होकर सरकार से माफी की मांग करते है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार आरजेडी पर निजी हमले कर सकती है पर किसी भी सूरत में बिहार की जनता का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

मनोज झा ने सभापति को पत्र लिखा

इस बीच आरजेडी सांसद मनोज झा नें राज्यसभा सभापति जयदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इस बात की पीड़ा है कि बिहार को केन्द्र सरकार किस नजरिए से देखती है. पीयूष गोयल के शब्द बिहार की जनता को आहत करने वाले थे. बिहार की उपेक्षा लंबे समय से केन्द्र सरकार कर रही है. हमारी मांग है कि पीयूष गोयल के कथन पर उचित एक्शन लिया जाए.

तेजस्वी यादव नें जवाब दिया

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नें ट्विट करते हुए लिखा है कि, एक विवेकहीन व अहंकारी केंद्रीय भाजपाई मंत्री सदन के अंदर बिहार और बिहारियों का अपमान कर रहे है? इनके गृह राज्य महाराष्ट्र से 2.5लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स गुजरात चले गए लेकिन बेचारे चूँ तक नहीं कर सके,यही इनकी हैसियत है। बिहार BJP के नाकारा सांसदों ने जमीर बेच दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *