हनुमानगढ़ (राजस्थान) 02 जुलाई 2022. अभी तक आपने बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सुना होगा पर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बैककर्मी नें ही किसानों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है. मामला जिले के चोहिलांवाली गांव का है जहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में यह धोखाधड़ी हुई है. इस घोटाले का खुलासा 27 जून को हुआ.
कैसे हुई धोखाधड़ी
चोहिलांवाली गांव की इस शाखा में अधिकतर आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के खाते है जिसमें केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) संबधी लेनदेन होता है. केसीसी के तहत जमीन के बदले बैंक किसान को लोन प्रदान करता है. बैंक के सहायक मैनेजर अनुज कुमार नें इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था जिसमें बैंक के कई अन्य कर्मचारियों के शामिल होने की आंशका है फिलहाल अनुज कुमार फरार है और पुलिस नें अनुज कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है.
आरोपी अनुज कुमार किसानों के खाते से केसीसी की राशि को अनाधिकृत रुप से निकाल कर किसानों को तकनीकी खामी होने का बहाना बनाता था. इसके आलावा जो किसान ब्याज राशि का भूगतान करने बैंक जाते थे, अनुज कुमार वह राशि बिना किसी रसीद के अपने पास रख लेता था. ऐसा कई किसानों के साथ हुआ. फिलहाल यह राशि करीब 30 करोड़ रुपये हो सकती है
सरकारी मुआवजे की राशि और एफडी हड़पी
चोहिलांवाली गांव के नजदीक की जमीन NHI द्वारा हाईवे के लिए अधिकृत की गई है जिसके बदले सरकार नें किसानों को जमीन के बदले मुआवजा राशि दी थी. ऐसे में जिन किसानों के खाते चोहिलांवाली गांव की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में थे, उन खातों से मुआवजा राशि अनुज कुमार नें गायब कर दी. इसके आलावा अनुज कुमार नें जिन लोगों की बैंक में एफडी थी , उन्हें फोन कर एफडी तुड़वाने के लिए कहता था. खाताधारक, अनुज कुमार की बातों पर विश्वास कर लेते थे और एफडी तुड़वा कर पेपर पर साइन कर देते थे. अनुज कुमार एफडी की राशि 2-3 दिन में ट्रांसफर होने की बात कहता था या सर्वर डाउन होने का बहाना बना लेता था. ऐसे में कई लोगों के जीवन भर की कमाई एक ही झटके में साफ हो गई.
बैंक की भूमिका
घटना के बाद ग्रामीणों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और बैंक की बिजली-पानी काट दी गई. ग्रामीण का कहना है कि बैंक नें अभी तक अपने कर्मचारी के खिलाफ कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं करवाया है ऐसे में बैंक के कई लोगों की भूमिका इस घोटाले में हो सकती है. पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
आगे क्या होगा
पंजान नेशनल बैंक के डीजीएम प्रदीप यादव का कहना है कि इस प्रकरण में जो भी बैंक कर्मचारी शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस ब्रांच से सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया है. प्रदीप यादव ने कहा कि नियमानुसार बैंक सभी पीड़ित लोगों का पैसा वापस लौटाएगा.
जिले के एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी के विदेश भागने की आशंका के बीच अनुज कुमार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. किसानों की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. बैंक की जांच रिपोर्ट पर पुलिस अपनी जांच को अच्छे तरीके से करेगी और दोषीयों के खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन लिया जाएगा.