पंजाब की ‘आप’ सरकार ने नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की वाल्वो बस सेवा.

Super Deluxe Volvo bus

जालंधर/नई दिल्ली, 15 जून, 2022

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सुपर डिलक्स वाल्वो बस सेवा की शुरूआत की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के एकाधिकार को खत्म कर सिर्फ 1170 रुपए में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्ज़री बस सेवा शुरू की है। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले लोगों को बस माफियाओं का शिकार होना पड़ता था, लेकिन अब नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब पंजाब में ईमानदार सरकार है। पिछली सरकारें जो काम इतने सालों में नहीं कर पाई, वो काम हमने तीन महीने में कर दिया। पंजाब में पिछले तीन महीने में भ्रष्टाचार पर जितना कड़क व ठोस प्रहार हुआ है, शायद पिछले 70 साल में पूरे देश में इस किस्म का प्रहार कहीं नहीं हुआ है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले सारे गैंगस्टर, असमाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के बाप सरकार में बैठे होते थे, लेकिन अब इनको राजनीतिक संरक्षण देने वाला कोई नहीं बचा है। अब अगर पंजाब में कोई अपराध होता है, तो उसका दोषी पकड़ा जाता है, जबकि पहले कोई नहीं पकड़ा जाता था। पंजाब के एक-एक आदमी को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान के साथ जालंधर आईएसबीटी से दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के लिए सुपर डीलक्स वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर फूलों की माला पहनाकर उनको श्ऱद्वांजलि दी। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई यह वॉल्बो बसें दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन तक जाएंगी। इससे पंजाब से आईजीआई एयरपोर्ट आने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिल गई है। अब लोग पंजाब से वॉल्वो बस के जरिए आसानी से और कम पैसे खर्च कर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पंजाब के परिवहन मंत्री और विधायकों के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारी और सिस्टम वही है, उपर के नेता बदल गए और ईमानदार सरकारी आ गई, इसलिए अब लोगों को सहूलियतें मिलने लगी- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

सुपर डिलक्स वाल्वो बसों को हरी झंडी दिखाने के उपरांत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है। आज पंजाब से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी बसें शुरू हो रही हैं। सभी शानदार बसें हैं। सभी सहूलियतों के साथ सारी बसें वातानुकूलित हैं। अब बड़े आराम के साथ लोग दिल्ली एयरपोर्ट जा सकेंगे। दिल्ली के बहुत सारे लोग विदेशों में रहते हैं। एनआरआई हैं। वो खुद अपने गांव आते-जाते रहते हैं। उनके दोस्त आते-जाते रहते हैं। अभी तक जब वो आया करते थे, तो उनको बस माफिया का शिकार होना पड़ता था। एक तरफ का किराया तीन हजार से पांच हजार रुपए होता था। उनके पास कोई विकल्प नहीं होता था। उनको उन्हीें बसों में जाना पड़ता था। लेकिन अब पंजाब के अंदर ईमानदार सरकार आ गई है। पहले एक पार्टी की सरकार थी। उनकी तो बसें चलती थीं। उन बसों का मुनाफा उनको जाया करता था। तो उन्होंने सरकारी बसें नहीं चलने दी। फिर दूसरी सरकार आई। उनका पुरानी पार्टी के साथ सेटिंग थी, उनको भी हिस्सा जाता होगा। तो उन्होंने भी सरकारी बसें नहीं चलने दी। अब पंजाब के अंदर ईमानदार पार्टी की ईमानदार सरकार है। ईमानदार नेतृत्व की सरकार है। जो काम वो इतने सालों में नहीं कर पाए, वही काम हमने तीन महीने के अंदर कर दिया। अधिकारी भी वही, सिस्टम भी वही, सिर्फ उपर के नेता और सरकार बदल गई, ईमानदार सरकार आ गई। इसलिए लोगों को अब सहूलियतें मिलने लग गई। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का हवाला देते हुए कहा कि आज जो पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बसें जा रही हैं, उनका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जीएमआर वालों ने भी स्वागत करने का पूरा इंतजाम किया है। आज पहला दिन है, तो बसों का एयरपोर्ट पर भी भव्य स्वागत किया जाएगा। जैसे ही यह बसें दिल्ली में प्रवेश करेंगी, तो दिल्ली सरकार की इंफोर्समेंट की टीम भी इनके साथ-साथ हिफाजत के लिए चलेगी। इनको किसी तरह की कोई परेशान नहीं होनी चाहिए।

हम कट्टर ईमानदार सरकार हैं, जो कठोर निर्णय लेने से घबराती नहीं है, अगर कोई अगर बेइमानी करेगा, तो जेल जाएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 16 मार्च को भगवंत जी ने शपथ ली थी और आज 15 जून है। शपथ लिए पूरे तीन महीने हो गए हैं। चुनाव के बाद यह मेरा पहला पंजाब का दौरा है। पंजाब के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई कि आज पंजाब से यह बसें शुरू हो रही हैं। लेकिन पिछले तीन महीने के अंदर जितनी तेजी से, जितने व्यापाक और कठोर निर्णय लिए गए हैं। मुझे नहीं लगता है कि पिछले 70 साल में पंजाब के अंदर इस किस्म के निर्णय लिए गए हैं। पंजाब के अंदर पिछले तीन महीने में जितना कड़क और ठोस प्रहार भ्रष्टाचार के उपर हुआ है, उतना शायद पूरे देश में भ्रष्टाचार के उपर इस तरह का प्रहार कहीं नहीं हुआ है। कई कदम उठाए गए। भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन एक्शन हेल्पलाइन शुरू की गई कि अगर कोई भ्रष्टाचार करे, रिश्वत मांगे, तो मना मत करना, उसकी फोटो निकाल लेना और रिकॉर्डिंग कर हमें भेज देगा। मुझे बताया गया कि नीचे के दफ्तरों के अंदर भ्रष्टाचार बंद हो गया है। नीचे के दफ्तरों में आम आदमी के स्तर पर जो भ्रष्टाचार होता था, वो भ्रष्टाचार बंद हो गया। हमने आज यह कैसे कर दिया, क्योंकि हम कट्टर ईमानदार सरकार हैं। ऐसी सरकार है, जो कठोर निर्णय लेने से घबराती नहीं है। दो मिनट के अंदर कठोर से कठोर निर्णय लिए जाते हैं। अगर हम बेइमान होते तो नीचे वाले दफ्तर का महीना बांध देते। पहले ऐसा ही होता था। नीचे से तहसीलदार के स्तर से पैसा चलता है और उपर चलते-चलते मुख्यमंत्री तक जाया करता था। अब आपका मुख्यमंत्री ईमानदार है। सारे मंत्री ईमानदार हैं। कोई पैसा नहीं लेता है। अगर कोई अगर बेइमानी करेगा, तो जेल जाएगा। ऐसे में हमने सारा सिस्टम नीचे का ईमानदार कर दिया।

पंजाब में पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग की बोली लगती थी, अब बिना पैसे के ट्रांसफर-पोस्टिंग होती है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ होगा कि कोई सरकार अपने कैबिनेट मंत्री को जेल भेज दे। यह पहली बार हुआ है। किसी के पास सबूत नहीं था। मीडिया के पास नहीं था, विपक्ष के पास भी सबूत नहीं था। भगवंत मान साहब के पास एक रिकॉर्डिंग आई। इन्होंने उसकी जांच कराई। पता चला कि मंत्री गलत काम कर रहा है। उन्होंने उसे पकड़कर सीधे जेल में डाल दिया। भारत के इतिहास के अंदर हमें दूसरा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिलता है। सारे महकमों, अफसर शाही और मंत्री में संदेश चला गया कि अगर यह सरकार जब अपने कैबिनेट मंत्री को जेल भेज सकती है, तो सारे अब सुधर जाओ। इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। एक और बहुत बड़ी बात हुई। पंजाब में पहले ट्रांसफर-पोस्टिंग का माफिया चला करता था। एसपी, एसएसपी, आईजी, डीआईजी, डीएम के ट्रांसफर की बोली लगती थी। अब एक पैसा नहीं चलता है। बिना पैसे के ट्रांसफर -पोस्टिंग होती है। अगर कोई एसपी, एसएसपी, आईजी, डीआईजी और डीएम पैसे देकर पोस्टिंग कराएगा, तो वो अपराधियों से मिलकर उनसे पैसे ही कमाएगा। उसे अपने पैसे भी तो निकालने हैं। अब कोई पैसा नहीं चलता है। पंजाब के कुछ अधिकारी मेरे से मिलने आए थे। सभी बेहद ईमानदार अधिकारी हैं। पिछली सरकारों ने उन्हें एक तरफ कर रखा था। उनकी आंखों में टप-टप आंसू बह रहे थे। अधिकारी बताए कि हमने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कोई सरकार आएगी और हमको फील्ड पोस्टिंग मिलेगी। हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी ईमानदार लोगों की इज्जत होगी। हम लोग पहली बार ऐसी सरकार देख रहे हैं, जो बिना पैसे लिए हमारी ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रही है। आप सोचिए कि बिना पैसे लिए पुलिस वालों और प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है, तो अब उनको भी पैसे कमाने की जरूरत नहीं है। अब वो बड़ी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। उनको खुला दे रखा है कि पैसे नहीं कमाने हैं, बेइमानी नहीं करनी है, सिर्फ जनता की सेवा करती है।

पहले पंजाब में शिक्षा माफिया होता था, लेकिन ‘आप’ की सरकार ने इसका खात्मा कर दिया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने जमीनों पर कब्जे थे। मेरे ख्याल से पिछले तीन महीने के अंदर 5500 एकड़ जमीनों पर कब्जे छुड़वा दिए। पुरानी सरकार होती, तो उनके कब्जे छुड़वा कर खुद कब्जा कर लेती। हमने ऐसा नहीं किया। सारी सरकारी जमीन थी, सरकार को दे दिया। बड़े स्तर पर कब्जे छुड़ाए गए। पहले पंजाब में शिक्षा माफिया होता था। कुछ स्कूल ऐसे थे, जो अनाप-सनाप फीस बढ़ा दिया करते थे। कहते थे कि किताबें, यूनिफार्म स्कूल से लेनी है। पिछली सरकारें शिक्षा माफिया के साथ मिली हुई थी। आज पंजाब में ट्रांपोर्ट माफिया का खात्मा हुआ है। एक अप्रैल को मान साहब ने शिक्षा माफिया का खात्मा किया था, जब उन्होंने आदेश निकाला था कि इस साल कोई प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। कोई स्कूल किताब और यूनिफार्म खरीदने के लिए भी जबरदस्ती नहीं करेगा। अभिभावकों का जहां मर्जी करे, वहां से किताबें और यूनिफार्म खरीद सकते हैं।

हमने पेंशन सिस्टम को खत्म कर दिया, अब कोई पांच साल विधायक रहे या 15 साल, उसको एक ही पेंशन मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कहा था कि पंजाब में बड़े स्तर रोजगार पैदा करेंगे, उसकी शुरूआत हो गई है। 25 हजार नौकरियों के भर्ती का काम शुरू हो चुका है। इसके अलावा, लगभग 26 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का सिलसिला चालू हो गया है और उनको जल्द ही पक्का कर दिया जाएगा। इस बजट सेशन के अंदर कानून लाया जा रहा है, जिसके तहत कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। पहले जितने एमएलए जीत कर आते थे, उन्होंने अपनी सोचने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने जनता की नहीं सोची। उन्होंने कहा कि एक एमएलए पांच साल काम कर लेगा, तो उसको एक पेंशन, 10 साल काम कर लेगा, तो दो पेंशन, 15 साल काम कर लेगा, तो तीन पेंशन मिलेगी। आम जनता को खाने को नहीं हैं, लेकिन इनको तीन-तीन, चार-चार, पांच-पांच पेंशन मिल रही थी। हम चाहते तो इस सिस्टम को लागू रखते, क्योंकि एक समय तो आएगा, जब हम भी रिटायर्ड होंगे। लेकिन हमारी नियत साफ थी। हम अपने लिए काम करने नहीं आए, हम जनता के जनता का काम करने के लिए आए हैं। हमने पूरा पेंशन का सिस्टम खत्म कर दिया। अब कोई चाहे पांच साल काम करे, दस साल काम करे या 15 साल काम करे, उसको एक ही पेंशन मिलेगी।

पंजाब में अब अगर कोई गलत काम करेगा, तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि ये कुछ विपक्षी पार्टी वाले पिछले कुछ दिनों से माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पंजाब में ये जितने गैंगस्टर काम कर रहे हैं, ये मान साहब अपने साथ लेकर आए हैं क्या? सारे गैंगस्टर तुमने ही पैदा कर रखे हैं। इसके पहले तुम्हारी ही सरकारें थीं। पंजाब के अंदर जितने गैंस्टर घूम रहे हैं, ये सारे के सारे तुम्हारे पैदा किए हुए हैं। ये सारे के सारे तुम्हारे ही बच्चे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले तीन महीने में पंजाब के अंदर दो बड़ी बातें हो गई हैं। पहली, पहले जितने गैंगस्टर, असमाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्व काम कर रहे थे, उनके बाप सरकार में बैठे होते थे, अब इनका सरकार में कोई बाप नहीं बचा है। अब इनको बचाने वाला कोई नहीं बचा है। अब इनको राजनीतिक संरक्षण देने वाला कोई नहीं बचा है। पहले इन सबको राजनीतिक संरक्षण दिया जाता था। दूसरी, अब अगर पंजाब के अंदर कोई अपराध होता है, तो उसका दोषी पकड़ा जाता है। 24 घंटे में, 48 घंटे में, 36 घंटे में या 72 घंटे में जो भी अपराध करेगा, वो पकड़ा जाएगा और उसको सख्त से सख्त सजा मिलेगी। पहले भी अपराध होते थे, लेकिन पकड़ा कोई नहीं जाता था। पटियाला के अंदर दंगे हुए, 24 घंटे के अंदर हमारी सरकार ने दोषियों को पकड़कर जेल भेज दिया। उसके बाद कबड्डी खिलाड़ी संदीप संधू की हत्या कर दी गई। उनकी हत्या करने वाले सारे जेल में बैठे हुए हैं। मोहाली बम ब्लास्ट हुआ। पंजाब सरकार ने तीन दिन के अंदर दोषियों को पकड़कर जेल में डाल दिया। अभी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या की गई। कल हमारी सरकार ने दिल्ली के तिहाड़ जेल से उस गैंगस्टर को पकड़ कर लाई है, जो अभी तक पंजाब सरकारें उसको पकड़ने में नाकामयाब थी। अब पंजाब के अंदर अगर कोई गलत काम करेगा, तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे उसको जहन्नुम से पकड़ कर लाना पड़े, उसको सजा दिलवाएंगे।

पिछले तीन महीने में 130 से ज्यादा गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं और जल्द ही गैंगस्टर पूरी तरह से साफ हो जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2017 के चुनाव को याद करते हुए कहा कि 2017 में चुनाव के 10 दिन पहले मोड़ में बम ब्लास्ट हुआ था। पांच साल हो गए, आज तक कोई नहीं पकड़ा गया। पहले जितने भी अपराध होते थे, कोई नहीं पकड़ा जाता था। उनको जो सरकार के अंदर बाप बैठा होता था, उसका पुलिस वालो के पास फोन आ जाता था और वो कहता था कि कुछ नहीं करना। लेकिन अब यह नहीं चलेगा। मैं आज पंजाब की जनता को भरोसा देना चाहता हूं कि जो गलत काम करेगा, किसी को नहीं छोड़ेंगे। असमाजिक तत्व, गैंगस्टर, राष्ट्र विरोधी समेत जो भी गलत काम करेगा, किसी को नहीं छोड़ेंगे। चिंता करने की जरूरत नहीं है। पंजाब के एक-एक आदमी को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी हमारी है, हम अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे। अब इनके पैदा किए जितने भी गैंगस्टर हैं, उनको पकड़ रहे हैं। मेरे को बताया गया है कि पिछले तीन महीने में 130 से ज्यादा गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं। जल्द ही ऐसा समय आएगा, जब पंजाब से गैंगस्टर पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। कोई गैंगस्टर नहीं बचेगा और पंजाब के अंदर अमन-चैन होगा। सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लेंगे।

पहले जेलों में वीआईपी कल्चर होता था और गैंगस्टर जेल से अपना गैंग चलाया करते थे, हमने वीआईपी कल्चर बंद करा दिया- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले जेलों के अंदर वीआईपी कल्चर होता था। जेलों के अंदर बैठ कर ये गैंगस्टर अपना गैंग चलाया करते थे। हमारी सरकार ने जेलों के अंदर से जो गैंग चलता था, वो सारा बंद कर दिया। इन नेताओं ने जेलों के अंदर अपने लिए वीआईपी रूम बना रखे थे कि कोई नेता जेल में जाएगा, तो उसके लिए अलग से एक वीआईपी रूम होता था। हमने ये सारे रूम सील कर दिए। अब चाहे कोई नेता हो या कोई और हो, जैसे बाकी कैदी रहते हैं, वैसे ही उनको भी रहना पड़ेगा। पहले जेलों के अंदर मोबाइल खूब होते थे। हमने सारे मोबाइल बंद कर दिए और जेल में अनुशासन शुरू कर दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के लिए खूब घोषणाएं हो रही हैं। सबसे बड़ी घोषणा जो मेरे दिल को छू गया, वो मूंगी के उपर एमएसपी देने की घोषणा थी। हमारा सपना है और मैं समझता हूं कि यह सपना जल्द ही पूरा होगा। यह किसानों का भी सपना है कि एक-एक फसल के उपर सरकार एमएसपी दे। यह सिलसिला अब चालू हो गया है। मान साहब ने ऐलान किया कि मूंगी के उपर एमएसपी देंगे। एमएसपी पर सरकार मूंगी खरीदेगी और एमएसपी पर खरीद चालू हो चुकी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में और भी फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा। नशे को खत्म करने का सिलसिला भी चालू हो चुका है। पुलिस अधिकारियों को संदेश दिया जा चुका है कि नशे को बर्दाश्त मत करना। नशा बेचने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसमें थोड़ा समय लगेगा। यह बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन मुझे पूरा उम्मीद है कि हम इसको पूरा कर लेंगे। आपने हमें 117 में से 92 सीट दी। पंजाब के इतिहास में इतना बड़ा बहुमत आजतक किसी पार्टी को नहीं मिला। इसलिए मैं समझ सकता हूं कि पंजाब के लोगों की हमसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। मैं पूरे पंजाब के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपकी एक-एक उम्मीद पूरी करेंगे। हमने जो गारंटी दी थी, वो एक-एक गारंटी पूरी करेंगे। बस हमारे उपर भरोसा और थोड़ा सब्र रखना। 70 साल में जो उन्होंने गंध मचाया है, उसमें थोड़ा सा समय लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे तीन करोड़ पंजाबियो के साथ मिलकर पंजाब को जल्द ही रंगला पंजाब बनाएंगे।

‘आप’ की सरकार ने प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के एकाधिकार को खत्म कर सिर्फ 1170 रुपए में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्ज़री बस सेवा शुरू की है- भगवंत मान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक दिन है, जब पंजाब सरकार ने प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के एकाधिकार को खत्म कर लोगों से किया अपना वादा पूरा कर दिया है। सरकार ने केवल 1170 रुपए के किराए के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए लग्ज़री बस सेवा शुरू की है, जिससे अब लोगों से हो रही लूट खत्म होगी। जालंधर बस स्टैंड से दिल्ली एयरपोर्ट तक प्रतिदिन 7 वाल्वो बसें चलेंगी। इसी तरह यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी ही बसें एयरपोर्ट के लिए अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला और यहां तक कि चंडीगढ़ से भी चला करेंगी। भगवंत मान ने कहा कि इन बसों में किफ़ायती किराए से एयरपोर्ट के लिए आरामदायक और बढ़िया सफर और अन्य सुख-सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एयरपोर्ट के लिए जाने के इच्छुक मुसाफिर सफर करने से तीन महीने पहले ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जबकि बस अड्डे के काऊंटरों पर छह महीने पहले टिकट बुक करवाई जा सकती है। उनकी सरकार को पंजाब निवासियों ने माफिया का खात्मा कर राज्य की सेवा करने का जनादेश दिया है। इन बसों के चलने से अब ट्रांसपोर्ट माफिया बीते समय की बात हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि दशकों से सिर्फ प्राइवेट ट्रांसपोर्टर ही इस रूट पर बसें चला रहे थे और अधिक किराया वसूल कर लोगों को लूटते थे। सरकारी बसों को एयरपोर्ट के लिए न चलाने के लिए बीते समय की कांग्रेस और अकाली सरकारों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन नेताओं के व्यक्तिगत हित ही इनको ऐसा करने से रोक रहे थे। इन दोनों पार्टियों के ट्रांसटपोर्ट नेता इस रूट पर सरकारी बसें चलने की इजाजत न देकर गैर-कानूनी ढंग से पैसा कमा रहे थे। इन नेताओं ने लोगों के पैसे को बेरहमी से लुटा, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों ने लोगों को सहूलतें देने की बजाय अपनी बसों की संख्या बढ़ाने पर ही जोर दिया। भगवंत मान ने कहा कि इन्होंने सरकार की ताकत लोगों की भलाई पर नहीं बल्कि ट्रांसपोर्ट माफिया के पैर जमाने पर इस्तेमाल की। इन लोगों ने कारोबार पर एकाधिकार कायम करके लोगों का शोषण किया।

‘आप’ की सरकार अपना हर कदम पंजाब के हितों की रक्षा करने के साथ माफिया का खात्मा करने के लिए उठाएगी- भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार अपना हर कदम पंजाब के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ राज्य से हर तरह के माफिया का खात्मा करने के लिए उठाएगी। विदेशों से पंजाब आते बड़ी संख्या में एन.आर.आई. उनके पास अक्सर यह शिकायत करते थे कि सिर्फ प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों को ही इस रूट पर बसें चलाने का हक क्यों दिया गया और सरकारी बसें क्यों नहीं चलाईं जा रही? अब ट्रांसपोर्ट माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार यह सुपर लग्जरी बसें चलाएगी, जो प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों की अपेक्षा आधा किराया वसूलेंगीं और इनसे दोगुनी सहूलतें भी मुसाफिरों को मिलेंगीं। भगवंत मान ने दिल्ली सरकार खास कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से इस नेक कार्य के लिए पूर्ण तौर पर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *