भारतीय युवा कांग्रेस का Young India Ke Bol-सीजन 3

जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का चयन शुरू

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी

नई दिल्ली 19 मार्च 2023. भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए ( Young India Ke Bol) यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का विमोचन किया. दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की लॉचिग की गई। इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रुप में नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा, कांग्रेस प्रवक्ता शम्मा मोहम्मद, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद कोको पाढी, मीडिया प्रभारी वरूण पांडे और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल व मलिक जावेद उपस्थित रहे।    

पोस्टर लॉंच गिया गया

मीडिया को संबोधित करते हुए प्रणव झा ने कहा कि ( Young India Ke Bol) आज हम ऐसे दौर में जी रहे है जिसमें किसी भी विषय पर अपनी बात रखने की आजादी खत्म होती जा रही है व खासकर सरकार के खिलाफ. संसद में जिस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, संसद में माइक बंद कर दिया जाता है ताकि विपक्ष की आवाज जनता तक ना पहुंच सके. ऐसे समय में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है. इसलिए युवाओं की आवाज को बुलंद करना बेहद जरूरी है और यह कांग्रेस पार्टी की सोच है कि राजनीति में युवाओं को मंच प्रदान किया जाए।

कांग्रेस प्रवक्ता शम्मा मोहम्मद ( Young India Ke Bol) यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के पहले सीजन से जुड़ी है और उन्होनें कहा कि यह युवाओं का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच है जहां विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है. इस कार्यक्रम के जरिए राजनीति में आने का मार्ग खुलता है

डॉ. शम्मा मोहम्मद

यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस युवाओं से प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगवाता है. उसके बाद भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है व अंको के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है. प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी , अंग्रेजी, प्रादेशिक/स्थानीय भाषाओं में होगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है. यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलता है जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखता है. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकाअर्जुन खड़गे व श्री राहुल गांधी ने युवाओं को जो अवसर दिया है उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए भारतीय युवा कांग्रेस इस दिशा में कार्य कर रही है।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी

भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पूर्णचंद पाढी नें बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस आने वाले समय मे युवाओं के लिए कई तरीके से मंच उपलब्ध करवाएगा और कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की सोच को साकार करेगा जिसमे वह युवा भागीदारी की बात करते है।

यंग इंडिया के बोल सीजन 3 ( Young India Ke Bol) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएगे और 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है. जिसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक   अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा. फाइनल प्रतियोगिता जून माह के अंत मे दिल्ली मे आयोजित कि जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *