नई दिल्ली /UP/बिहार, 20 जून 2022 : Agnipath Yojna को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. विगत कई दिनों से देश के विभिन्न भागों में युवा इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहें है. Agnipath Yojna के विरोध में 20 जून को “भारत बंद” का आह्वान किया गया. हालांकि किस संगठन या किसके नेतृत्व में “भारत बंद” की घोषणा हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
“भारत बंद” का प्रभाव देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिला जिसमें UP और बिहार में इसके व्यापक प्रभाव देखने को मिले है।बिहार के पटना जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने मिडिया को बताया की “भारत बंद की आधिकारिक सूचना हमें नहीं मिली थी लेकिन फिर भी हमनें तैयारी की है।पटना के डीएम श्री सिंह ने बताया की विडिओ फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित कर करवाई किया जा रहा है।अबतक 6 कोचिंग सेंटर की भूमिका सामने आई है और इन लोगों पर FIR दर्ज कर पूछताछ चल रहा है।रेलवे और अन्य सार्वजनिक सम्पतियों को नुकसान पहुँचाने वाले 190 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 12 FIR दर्ज हुए है।
उत्तरप्रदेश लॉ एंड ऑर्डर के ADG प्रशांत कुमार ने मिडिया को बताया की सुबह से ही UP पुलिस ने व्यापक व्यवस्थाएं कर रखी थी।अभी तक 39 मुकदमे कायम हुए है और 475 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें से 330 की गिरफ्तारी गंभीर धाराओं में की गई है।
Agnipath Yojna के विरोध में जो प्रदर्शन देश भर में हो रहें है वो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।सरकार अपने स्तर से पुरा प्रयास कर रही है की युवाओं को समझाकर मना लें लेकिन युवा इस योजना के वापसी की बात से पीछे नहीं हट रहे है।