आंध्र प्रदेश : राजनीति मे डेब्यू को तैयार अंबाती रायडू, लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

क्रिकेट की पिच पर शानदार पारी खेल के संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू जल्द ही राजनीति की पिच पर शानदार बलेबाज़ी करने के अपने इरादे को स्पष्ट कर चूके है। 2023 के आईपीएल मे चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही क्रिकेट को बाय बोलने वाले रायडू अब जल्द ही एक दूसरे रोल मे अपने प्रशंसकों के सामने आयेंगे।

टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू जल्द ही राजनीति ज्वाइन कर सकते हैं‌। इसी के साथ ही वह 2024 में अपने चुनावी पारी का भी आगाज करेंगे‌। खबर है की जगन की पार्टी वाईआरसीपी की टिकट पर वह 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।

दो बार कर चूके है जगन से मुलाकात

रायडू ने हाल ही में दो बार आंध्र के मुख्यमंत्री वाई इस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात कर चुके हैं। जगन से मुलाकात के बाद 37 वर्षीय रायडू ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा था कि “सीएम जगन मोहन रेड्डी राजनीति में एंट्री करने वाली युवाओं के लिए एक सोर्स आफ इंस्पिरेशन है। वह एक क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय हर क्षेत्र की बहूमुखी विकास की अगुवाई कर रहे हैं।”

चुनावी राजनीति का भी बनेंगे हिस्सा

वाईएसआरसीपी प्रमुख और आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं कि राइट अगले चुनाव से ही अपनी चुनावी पारी का आगाज करे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या लोकसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे। इसका फैसला जगन और रायडू ही करेगे। रायडू ने कहा की वो जगन के हर फैसले को मानेंगे।

गुंटूर से लड़ सकते है चुनाव

चुनाव लड़ने की दशा मे वो गुंटूर से ही चुनाव लड़ेगी क्योंकि वह उनका गृह जनपद है। पार्टी के पदाधिकारी चाहते हैं कि अगर वह विधानसभा चुनाव से प्रदर्पण करना चाहते हैं तो उन्हें पोन्नूर या गुंटूर पश्चिम क्षेत्रों में से किसी एक से चुनाव लडे। अगर वो राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो मछलीपट्टनम लोकसभा को अपना चुनाव क्षेत्र बनाना चाहिए। हालांकि तीनों ही सीट वाईएसआरसीपी के पास ही है। मछलीपट्टनम से सांसद वी बालासौरी है तो वही पोन्नूर से विधायक केवी रोसैया और गुंटूर पश्चिम के विधायक मदाली गिरिधर हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी के टिकट पर गुंटूर पश्चिम से जीत दर्ज करने वाले मदाली गिरिधर ने बाद जगन की पार्टी वाईएसआरसीपी ज्वाइन कर लिया था। प्रदेश की सियासी हल्का में ऐसी चर्चाहै कि बालासौरी 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जिसमें उनकी पहली प्राथमिकता पोन्नूर हैं। ऐसे में मछलीपट्टनम रायुडू के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं।

T20 क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर

रायडू ने 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद,भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। हालांकि वह टी20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि वह अमेरिक के मेजर लीग क्रिकेट (एमसीएल) में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। जहां वह सीएसके के स्वामित्व वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाल ही में, एक साक्षात्कार में, रायडू ने दावा किया था कि कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके करियर को बाधित करने का प्रयास किया गया था।

लेखक उद्देश्य ठाकुर / पोस्ट आलोक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *