नई दिल्ली। डॉ. अपाला मिश्रा नें सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया में 9वां स्थान प्राप्त किया है. अपाला मिश्रा की प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के एएनए मैरी स्कूल से हुई. उसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल रोहिणी से 12वीं तक की पढ़ाई की.
अपाला ने आर्मी कालेज से दंत चिकित्सक की पढ़ाई की है। अपाला के पिता अमिताभ मिश्रा आर्मी के रिटायर्ड कर्नल हैं। अपाला की मां, प्रोफेसर अल्पना मिश्रा, दिल्ली विश्वविधालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं
अपाला मिश्रा नें अपने तीसरे प्रयास में यूपीएसी परीक्षा पास कर 9 वां स्थान हासिल किया है. द डेमोक्रेटिक मिरर के साथ बातचीत में अपाला ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत, लक्ष्य पर फोक्स और परिवार का साथ बताया है.
अपाला से जब पूछा कि सिस्टम में आकर आपकी प्राथमिकता क्या होगी तो डॉ. अपाला मिश्रा ने कहा कि महिला शिक्षा व स्वास्थय में सुधार उनकी प्राथमिकता रहेगी.
यूपीएससी की परीक्षा में अपने इंटरव्यू में किसी रोचक सवाल के बारे में पूछे जाने पर अपाला नें इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के बारे मे बताया….पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाए..