Rahul Gandhi ED के सामने पेश, क्या आरोप सिद्ध होगें या बरी होगें !

सोमवार को ईडी दफ्तर जाने से पहले राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के बीच

नई दिल्ली 15 जून 2022. 10 साल पुराने नेशनल हेराल्ड केस (National herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 जून को ईडी के सामने पेश हुए जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं सहित हजारों कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर सत्याग्रह कर रहे है. प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिन से राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है. साल 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जबकि 2015 में इस केस में  ED की एंट्री हुई।

पहले दिन 10 घंटे की पूछताछ और 50 सवाल

पहले दिन यानि सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस नें हिरासत में लिया. इसके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस प्रदर्शन में शामिल थे. राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे. दोपहर 2 बजे तक ईडी नें पूछताछ की और उसके बाद लंच ब्रेक हुआ. लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी 3 बजकर 45 मिनट पर फिर से ईडी ऑफिस पहुंचे.

बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राहुल गांधी

ईडी नें राहुल गांधी के आलावा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने के कारण गंगाराम अस्पताल में भर्ती है.

सोमवार को रात 10 बजे तक राहुल गांधी से ईडी ने पुछताछ की. द डेमोक्रेटिक मिरर को मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी से जो प्रमुख सवाल किए गए…

  • एसोसिएटेड जर्नल्स यानि एजेएल (AJL) में आपकी क्या भूमिका है?
  • आपकी संपति कहां कहां है? क्या विदेश में भी कोई संपति है?
  • यंग इंडिया (YOUNG INDIA) के डायरेक्टर कैसे बने?
  • एजेएल (AJL) की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर की गई?
  • एजेएल (AJL) के 50 लाख रुपए के शेयर जो खरीदे गए, उसका पेमेंट कैसे किया गया?
  • एजेएल को कांग्रेस पार्टी नें लोन क्यों दिया?

सोमवार को सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर नजर आए. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर तक के मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरेजवाला, केसी वेणुगोपाल सहित कुल 459 लोगों को सोमवार को हिरासत में लिया गया.

पुलिस नें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

मंगलवार को फिर से राहुल गांधी ईडी ऑफिस पहुंचे

राहुल गांधी के चेहरे पर कोई शिकन या थकान महसूस नहीं कि गई. राहुल गांधी मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे. जहां दोपहर करीब 3:30 बजे तक पूछताछ की गई और लंच ब्रेक के बाद साढे चार बजे फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे. पहले दो दिन करीब 20 घटे की पूछताछ राहुल गांधी से हुई.

जब राहुल गांधी ने ईडी के अधिकारियों से सवाल किया

राहुल गांधी ने अधिकारियों से कहा कि  पूछताछ के लिए बार-बार बुलाने से हमारे कार्यकर्ता परेशान हो रहे हैं और आप बाहर देख ही रहे हैं कि क्या चल रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी के आलावा किसी अन्य पार्टी के नेताओं को भी ईडी पूछताछ के लिए बुलाती है. जब ईडी अधिकारियों ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उनके पास मोबाइल है तो राहुल गांधी ने कहा कि यह जांच करना आपका काम है.

देशभर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन हुए

सावधानी से पढ़कर साइन किए, बुधवार को फिर से ईडी ऑफिस गए

मंगलवार को दो दिन की पूछताछ के बाद सवालों के जवाब के लिखित बयान को राहुल गांधी ने सावधानी से पढ़ा. राहुल गांधी को कुछ शब्दों पर आपति थी. क्योंकि उन्हें आंशका थी कि कहीं उनका अर्थ ना बदल जाए, इसलिए राहुल गांधी की आपति के बाद कुछ शब्दों में फेरबदल किया गया. कुछ सवालों के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उनका जवाब वह पूछकर देगें. बुधवार को भी ईडी नें राहुल गांधी से लगातार पूछताछ की.

अब आगे क्या होगा.

जिस तरह से ईडी की इस केस में एंट्री होती है उससे लगता है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.  ईडी वितिय लेनदेन से जुड़ी गलतियों की जांच करता है . ईडी को पूछताछ के लिए किसी एंजेसी या सरकार से मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ती. कांग्रेस पार्टी नें इसे बदले की राजनीति बताया है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला 

कायर मोदी सरकार सत्ता की आवाज के खिलाफ डर गई है। मोदी सरकार और उसके पिट्ठू इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ईडी ने सत्य को ललकारा है। सत्य को आवरण की जरुरत नहीं, ना उसे दबाया जा सकता, ना झुकाया जा सकता। 

अशोक गहलोत (मुख्यमंत्री राजस्थान)

आज जो आतंक है ईडी का, इंकम टैक्स का, सीबीआई का, उनके खुद के जो अधिकारी बैठे हैं, डायरेक्टर हैं या चेयरमैन हैं, सोचना पड़ेगा कि कब तक आप दबाव में आकर ऐसी कार्रवाई करेंगे। 

भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छतीसगढ़)

महंगाई बढ़ रही है, रोजगार छीने जा रहे हैं, यही बात तो राहुल जी कह रहे हैं, नौजवानों की बात कर रहे हैं, किसानों की बात कर रहे हैं, दलितों की बात कर रहे हैं, ये लगातार राहुल जी कर रहे हैं, इसी के कारण तो उनके खिलाफ ये कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *