आम चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रहा गया है तो सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है और उसने भी 24 के जंग को फतेह करने के लिए अपनी तैयारी तेज करते हुए पहली बार 36 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों की घोषणा की है। पार्टी ऐसा पहली बार कर रही है जब उसने किसी चुनाव से पहले पप्रभारियों को नियुक्त किया है। पिछले दो चुनाव से 5 सीटों पर सिमटने वाली समाजवादी पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है इसलिए उसने चुनाव से एक साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी है।
परिवार के सदस्य भी लड़ेगे चुनाव
पिछले विधानसभा चुनाव में परिवारवाद के आरोपी को खारिज करने के लिए परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट न देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस बार के लोकसभा चुनाव में परिवार के सदस्यों को भी चुनाव मैदान में उतार सकते है।।पार्टी के अंदर खाने की खबर रखने वाले सूत्रों की माने तो पार्टी की पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद,आजमगढ़ बदायूं और जौनपुर जैसी सीटों पर यादव परिवार की ही सदस्य चुनाव लडेंगे। धर्मेंद्र यादव,अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव, आदित्य यादव,शिवपाल यादव, डिंपल यादव और रामगोपाल यादव जैसे परिवार के बड़े और पार्टी के वरिष्ठ नेता इन सीटों से ताल ठोकते हुए नजर आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव भी फिर एक बार किसी संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते है।
नरेश उत्तम ने जारी की सूची
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक प्रभारी कुछ इस प्रकार है।
धौरहरा – पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक आबिद राजा एवं राजेश यादव
सिद्धार्थनगर – पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और ओंकार सिंह पटेल
शाहजहांपुर – भगवत शरण गंगवार एवं अर्चना वर्मा राजपूत
महाराजगंज – अमित निषाद
कुशीनगर – डॉ मोहसिन, किसान सिंह संथवार एवं बंटी राव
आंवला – आबिद राजा और अगम मौर्य
देवरिया – कनक लता सिंह और अशोक सिंह कुशवाहा
फर्रुखाबाद – चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्ना बाबू, नवल शाक्य, इरफानुल हक
हाथरस – राम लला जी सुमन और अमर सिंह यादव
गाजियाबाद – प्रमोद सिंह त्यागी एवं महेश आर्य
मथुरा – संजय राठौर और उदयवीर सिंह
हमीरपुर – अजेंद्र सिंह लोधी, राज बहादुर पाल और हरी सिंह वर्मा जाटव
रॉबर्ट्सगंज – राज नारायण उर्फ़ निराला
घोसी – रामचल राजभर, राजीव राय और राम इकबाल सिंह
बलिया – रामअचल राजभर, राजीव राय, राम गोविंद चौधरी, अंबिका चौधरी और राम इकबाल सिंह
विधायकों को भी मिल सकता है मौका!!
पार्टी कुछ सीटों पर प्रभारी को ही चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। सूत्रों की मां ने तो कुछ सीटों पर प्रभारी ही उम्मीदवार भी हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी इस बार अपने कुछ सीटिंग विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उतर कर आजमाना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक राम प्रसाद चौधरी को सपा बस्ती से लड़ा सकती है तो वही अवधेश प्रसाद को अयोध्या से टिकट मिल सकता है। जबकि ओम प्रकाश सिंह को गाजीपुर से,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से, मनोज पांडेय रायबरेली या फिर अपने प्रभाव वाली किसी अन्य सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। प्रतापगढ़ से एसपी सिंह या डॉक्टर आर के पटेल,चित्रकूट से शिव शंकर पटेल,मुजफ्फरनगर सीट पर हरेंद्र मलिक,बलिया से सनातन पांडेय चुनाव पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। इतना ही नहीं जानकारो की माने तो सपा इस बार कुछ सेलिब्रिटीज को भी आजमाने की कोशिश कर सकती है। पार्टी से जुड़े एक पूर्व क्रिकेटर को लोकसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की संभावना जताई जा रही है तो वहीं प्रयागराज की सीट पर फिल्म जगत से जुड़ी एक जानी-मानी नेत्री के दावेदारी की बात कही जा रही है। पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य की भी लोकसभा चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है।
लेखक उद्देश्य ठाकुर / पोस्ट आलोक कुमार